![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
UP News: उन्नाव में हुई प्रेमी की हत्या को लेकर एसआईटी करेगी खुलासा, प्रेमिका के घर से मिला था शव
Unnao News: 24 नवंबर को प्रेमिका के घर से प्रेमी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था. मृतक के पिता की आलाधिकारियों ने भी गुहार नहीं सुनी. पीड़ित पिता को इंसाफ मिलने की आस कोर्ट से जगी.
![UP News: उन्नाव में हुई प्रेमी की हत्या को लेकर एसआईटी करेगी खुलासा, प्रेमिका के घर से मिला था शव SIT formed to reveal the secret of murder or suicide in Unnao HC had ordered ANN UP News: उन्नाव में हुई प्रेमी की हत्या को लेकर एसआईटी करेगी खुलासा, प्रेमिका के घर से मिला था शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/44040d80d8b4b6a8d3d5d1a98e580f661704459662771211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Crime News: उन्नाव में प्रेमी की संदिग्ध मौत मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन हो गया है. हाईकोर्ट की फटकार के बाद डीजीपी ने एसआईटी को जांच का जिम्मा सौंपा. शुक्रवार को आईजी लखनऊ रेंज तरुण गाबा के नेतृत्व में हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बक्सीखेड़ा गांव एसआईटी की टीम पहुंची. एसआईटी की टीम ने जांच पड़ताल कर मृतक युवक के परिजनों का बयान दर्ज किया. परिजनों ने हसनगंज कोतवाली प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि 24 नवंबर को प्रेमिका के घर से प्रेमी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था.
एसआईटी खोलेगी संदिग्ध मौत का राज
मृतक के पिता रामप्रकाश ने हत्या कर शव को लटकाए जाने का आरोप लगाया. पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि युवती के पिता ने बेटे की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. पीड़ित परिजनों ने इंसाफ के लिए सीओ से लेकर एसपी तक को प्रार्थना पत्र दिया. आलाधिकारियों ने भी पिता की मांग पर ध्यान नहीं दिया. इंसाफ की आस में पिता ने लखनऊ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
प्रेमिका और पिता के खिलाफ मुकदमा
हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. डीजीपी ने एसआईटी टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए. बुधवार की देर रात पुलिस ने मृतक के पिता रामप्रकाश की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने प्रेमिका और पिता को आरोपी बनाया है. हत्या की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शुक्रवार को एसआईटी की टीम जांच में शामिल आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा घटनास्थल पर पहुंचे. तीन सदस्यीय एसआईटी की टीम ने बक्शी खेड़ा गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया.
हाईकोर्ट ने सुनी पीड़ित की फरियाद
जांच टीम में एएसपी हरदोई, सीओ सिटी रायबरेली के अलावा एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना भी शामिल हैं. आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा से मृतक के परिजनों ने हसनगंज कोतवाली प्रभारी की शिकायत की. पीड़ित परिजनों की आपबीती सुनकर आईजी रेंज लखनऊ भी सकते में आ गए. उन्होंने परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है. आईजी रेंज ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एसआईटी गठित की गई है. घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है.
UP News: '5-6 दिनों में डाका डालेंगे', बस्ती में लगे बदमाशों के गुमनाम पोस्टर से उड़ी पुलिस की नींद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![हरिशंकर जोशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/8b62e1a71d072a37f140f78a860203ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)