Atiq Ahmed Murder Case: प्रयागराज (Prayagraj) में हुए अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) हत्याकांड में हर दिन नया खुलासा हो रहा है. यूपी पुलिस (UP Police) और एसटीएफ (STF) इस मामले की जांच कर रहे हैं. बीते दिनों कोर्ट ने शूटर्स को चार दिनों की रिमांड पर भेजा था, जो रविवार को खत्म हुई. लेकिन शूटर्स की रिमांड खत्म होने के बाद भी कई अनसुलझे सवाल हैं. 


सूत्रों की मानें तो शूटर्स अभी भी अपने पुराने बयान पर ही टिके हुए हैं. कॉल डिटेल और फुटेज की जांच के बाद भी कहानी नहीं बदली. शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या ने पूछताछ के दौरान कहा कि अतीक-अशरफ को मारने वाले हम तीन लोग ही हैं. शूटआउट में इस्तेमाल की गई पिस्टल हमारी है. शूटर्स ने कहा कि हमारे आगे और पीछे कोई आका या मददगार नहीं है. हालांकि पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर अभी जांच जारी है.


UP Nikay Chunav: सपा छोड़ने की क्या रही वजह, बीजेपी से टिकट मिलने को लेकर क्या हुई बात? अर्चना वर्मा ने बताया


एजेंसियों ने की पूछताछ
लेकिन अभी तक पूछताछ में सामने आई जानकारी एसआईटी के गले नहीं उतर रही है. एसआईटी ने चार दिनों तक कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की. एसआईटी के अलावा अन्य एजेंसियों ने भी शूटर से पूछताछ की थी. लेकिन रिमांड खत्म होने के बाद आरोपियों को रविवार को प्रतापगढ़ जेल भेज दिया गया. अब आगे की पूछताछ के लिए फिर एसआईटी उनकी आगे रिमांड मांगे, कितने दिनों की रिमांड मांगी. अभी इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


बता दें कि प्रयागराज के कल्विन अस्पताल के सामने 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद तीनों ही आरोपियों को पुलिस ने घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया था. तीनों आरोपियों का नाम लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य है. अभी ये तीनों प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं. उनकी चार दिनों की एसआईटी की रिमांड रविवार को खत्म हो चुकी है.