कानपुर, प्रभात अवस्थी: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक के बाद एक कई लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. लव जिहाद के मामले में संगठित गिरोह की तरह काम करने और फंडिंग की बात सामने आई थी.
माली हालत ठीक नहीं
लव जिहाद के मामलों को एसआईटी पीएफआई, सिमी और पाकिस्तान से जोड़कर देख रही है. आईजी मोहित अग्रवाल का कहना है कि जितने भी पीड़ित उनसे मिले हैं उनकी तरफ से बताया गया कि सभी जूही लाल कॉलोनी से संबध रखते हैं. यही नहीं आईजी का कहना है कि जितने भी लोग सामने आए हैं उनकी माली हालत ठीक नहीं है. बावजूद इसके ये युवक खूब पैसे खर्च करते हैं.
फंडिंग की होगी जांच
आईजी का कहना है कि एसआईटी का गठन किया गया था और फंडिंग के एंगल से भी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि लगातार फंडिंग की बात सामने आ रही थी तो ऐसे में सभी युवकों की सीडीआर की जांच होगी. कहीं इन लोगों का पीएफआई, सिमी और दुश्मन देशों से तो कोई टच नहीं है जो इनको फंडिंग कर रहा हो.
यह भी पढ़ें: