Atiq Ahmed News: अतीक और अशरफ हत्याकांड की SIT जांच में फंसा पेंच, इस वजह से अभी तक नहीं दाखिल हुई चार्जशीट
Atiq Ahmed News: 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अभी तक इस मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है.
![Atiq Ahmed News: अतीक और अशरफ हत्याकांड की SIT जांच में फंसा पेंच, इस वजह से अभी तक नहीं दाखिल हुई चार्जशीट SIT investigation of Atiq and Ashraf murder case stuck Know here why Atiq Ahmed News: अतीक और अशरफ हत्याकांड की SIT जांच में फंसा पेंच, इस वजह से अभी तक नहीं दाखिल हुई चार्जशीट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/a1a6e1025db704eaa87c23e8380c0c471683530523089696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद और अशरफ के शूटआउट मामले में एक बड़ा पेंच फंस गया है. दरअसल इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी. हालांकि अभी तक एसआईटी की विवेचना लटकी हुई है. इस मामले में अभी तक एसआईटी को हत्या में इस्तेमाल की गई जिगाना पिस्टल, गिरसान पिस्टल और देशी पिस्टल के साथ ही विसरा की रिपोर्ट नहीं मिली है. इसके अलावा एफएसएल की रिपोर्ट भी नहीं मिली है जिस वजह से जांच पर असर पड़ रहा है.
बता दें तीनों असलहे और विसरा की एफएसएल रिपोर्ट, इस मामले में अहम सूबत हैं. इसके आधार पर ही आगे की जांच टिकी हुई है. दीगर है कि 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्या ने काल्विन अस्पताल में गोली मारी थी. धूमनगंज थाना पुलिस रात 10:30 बजे मेडिकल कराने काल्विन अस्पताल पहुंची थी. सूत्रों का कहना है कि एफ एस एल रिपोर्ट आने पर जल्द ही एसआईटी जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल करेगी.
अहमद के बहनोई डॉ अखलाक को लेकर बड़ा खुलासा
उधर, माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ अखलाक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. डॉ अखलाक ने न केवल बमबाज गुड्डू मुस्लिम की बल्कि अतीक के बेटे असद को भी आर्थिक तौर पर मदद की थी. गुड्डू मुस्लिम 5 मार्च को डॉ अखलाक के घर मेरठ पहुंचा था. उसे 50 हजार की आर्थिक मदद दी गई थी, जबकि दिल्ली में गिरफ्तार असलहा तस्कर की मदद से असद को भी रुपये भिजवाए गए थे.
डॉक्टर अखलाक ने असद को डेढ़ लाख रुपए भिजवाए थे. शूटर्स को मदद के आरोप में पुलिस ने डॉ अखलाक को भी आरोपी बनाया है. पुलिस ने डॉ अखलाक को गिरफ्तार कर नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)