Kanpur News: कानपुर में सिख विरोधी दंगों की जांच कर रही एसआईटी ने एक और केस की विवेचना शुरू कर दी है. केस से संबंधित दस्तावेज, गवाह और आरोपियों के बारे में एसआईटी को जानकारी मिली है. यह केस नौबस्ता थाना क्षेत्र का है जहां दंगाइयों ने पिता और दो बेटों की हत्या कर दी थी. इसमें एक दर्जन से अधिक आरोपियों की पहचान की गई है. बता दें कि सिख विरोधी दंगों में शहर में भी 127 लोगों की हत्या हुई थी. शासन के निर्देश पर गठित एसआईटी मामलों की जांच कर रही है.


22 नए आरोपियों के नाम सामने आए
अब तक 11 केसों की विवेचना पूरी की जा चुकी है. 12वें केस की विवेचना पहले से जारी है. इस बीच एक और केस से संबंधित तमाम दस्तावेज, गवाह, वादी और आरोपियों के नाम मिले हैं. यह नौबस्ता थाने का केस नंबर 498/84 है जिसे विजेंदर कौर ने दर्ज कराया था. इसमें उनके पति गुरुमेंद्र सिंह, ससुर नगीना सिंह और देवर की हत्या कर दी गई थी. अभी तक एसआईटी ने 11 केस के 67 आरोपियों की पहचान की थी. वहीं अब दो नए केस सामने आने के बाद 22 नए आरोपियों के नाम सामने आए हैं. 


सभी पर गिरफ्तारी की तलवार
कुल मिला कर 13 केस के 89 आरोपियों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें 70 आरोपी जीवित हैं. सभी पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. एसआईटी के डीआईजी बालेंदु भूषण सिंह का कहना है कि 2019 में उत्तर प्रदेश सरकार ने सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने 4 केस हाईकोर्ट में अपील के लायक समझे हैं, जिसके बारे में जल्द ही रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी. 


नए मामले की जांच करने जा रही एसआईटी
एसआईटी डीआईजी ने कहा, 29 ऐसे मामले हैं जिसमें पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी. न्यायालय से अनुमति लेकर उसमें दोबारा विवेचना शुरू की गई. इनमें 20 मामलों में विवेचना करने का आधार था. 11 मामलों में एसआईटी को पर्याप्त गवाह मिले और इनमें 67 अभियुक्त चिन्हित हुए हैं. 12 वें मामले की जांच जारी है इसी बीच एसआईटी के सामने एक और नया मामला सामने आया है. जिसकी एसआईटी जांच करने जा रही है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: लालू यादव के दामाद इस सीट से होंगे सपा-आरएलडी प्रत्याशी, बीजेपी और बसपा ने बदला अपना सियासी पहलवान


UP Election 2022: क्या मुलायम सिंह यादव ने बहू अपर्णा यादव को बीजेपी ज्वाइन करने से मना किया था? जानिए सच्चाई