UP Conversion News: IAS इफ्तखारुद्दीन के वायरल वीडियो ने पकड़ा तूल, अब SIT करेगी मामले की जांच
Iftekharuddin Viral Video: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इफ्तखारुद्दीन के वायरल वीडियो की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. मामले की जांच अब एसआईटी करेगी.
SIT Probe in IAS Viral Video: धर्मांतरण (Conversion) पर वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इफ्तखारुद्दीन (Iftekharuddin) बुरे फंस गए हैं. अब इस पूरे मामले की जांच एसआईटी (SIT) से कराने का फैसला लिया गया है. योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. इससे पहले कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने एडिशनल डीसीपी सोमेंद्र मीणा को इफ्तखारुद्दीन के खिलाफ जांच का जिम्मा सौंपा था, लेकिन मामले के तूल पकड़ने के बाद एसआईटी से जांच का फ़ैसला लिया गया है.
वायरल वीडियो में क्या है?
गौरतलब है कि कानपुर से वरिष्ठ आईएएस के सरकारी आवास में धर्म परिवर्तन की पाठशाला का वीडियो वायरल हुआ है. आईएएस इफ्तखारुद्दीन के सरकारी आवास के वीडियो में इस्लाम के कट्टरवादियों की सजी महफिल दिख रही है. सीनियर आईएएस इफ्तखारुद्दीन अपने सरकारी आवास में एक धर्मगुरु के साथ कुछ लोगों के सामने इस्लाम धर्म अपनाने के फायदे बता रहे है.
वीडियो में वो कहते हैं कि दुनिया के इंसानो से ऐलान करो की अल्लाह की बादशाहत और निज़ामियात पूरी दुनिया मे कायम करनी है.' मुस्लिम धर्मगुरु जब आईएएस के सरकारी आवास में कट्टरता का पाठ पढ़ा रहा है, उस वक़्त आईएएस इफ्तिखारुद्दीन जमीन पर बैठे नज़र आये. वीडियो में इस्लामिक वक्ता वहां मौजूद लोगों को इस्लाम धर्म कबूल करने के फायदे बताने के साथ कई कहानियां भी सुना रहा है. वो बताता है कि इस्लाम मे बहन बेटियों को जलाया नहीं जाता.
ये भी पढ़ें: