उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता को जलाने के मामले की जांच करेगी एसआईटी, जल्द सामने आएगी रिपोर्ट
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जलाने के मामले की जांच को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में है। एडिशनल एसपी विनोद पांडेय के नेतृत्व में पांच सदस्यीस एसआईटी का गठन किया जो जल्द ही मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
![उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता को जलाने के मामले की जांच करेगी एसआईटी, जल्द सामने आएगी रिपोर्ट SIT will investigate the case of burning of Unnao gang rape victim उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता को जलाने के मामले की जांच करेगी एसआईटी, जल्द सामने आएगी रिपोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/12/06150703/sit-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, एजेंसी। उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जलाने के मामले की जांच के लिए लखनऊ मंडल के मंडलायुक्त :कमिश्नर: ने एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। कमिश्नर ने पूरी घटना के बारे में रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने को भी कहा है।
लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी 'भाषा' को बताया कि 'गुरूवार शाम को 'मैंने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और उन्नाव के एडिशनल एसपी विनोद पांडेय के नेतृत्व में पांच सदस्यीस एसआईटी का गठन किया। इस टीम को पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।'
गौरतलब है कि उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में गैंगरेप पीड़िता को गुरुवार तड़के पांच लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। घटना में शामिल सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्नाव के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि जिले के बिहार थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने शिवम और शुभम नाम के युवकों पर 12 दिसम्बर 2018 को बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था।
युवती मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में रायबरेली रवाना होने के लिये सुबह करीब चार बजे बैसवारा रेलवे स्टेशन जा रही थी। तभी रास्ते में बिहार-मौरांवा मार्ग पर शिवम और शुभम ने अपने साथियों की मदद से उस पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी। युवती का दिल्ली में इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)