UP News: अयोध्या (Ayodhya) से रामलला के भक्तों के लिए खुशखबरी है. रामलला (Ramlala) के भक्तों को रामलला का भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद अब खिलाने की तैयारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) ने कर ली है. जिसके लिए रामकोट क्षेत्र में ही स्थित विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के कार्यालय में विशाल पाकशाला और राम भक्तों को भोजन करने की व्यवस्था की जा रही है. ट्रस्ट का प्रयास है कि चैत्र की रामनवमी के प्रथम दिन से सीता रसोई भोजनालय शुरू हो जाए. जिसमें निशुल्क रामलला के भक्तों को भगवान का भोग लगा हुआ प्रसाद भोजन कराया जायेगा.


कहां होगा भोजन
श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र में ही विश्व हिंदू परिषद का भवन काफी लंबे समय से है. अब उसी भवन में ट्रस्ट सीता रसोई संचालित करने जा रहा है. जहां पर राम भक्तों को निशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा. तीन मंजिला इमारत में सबसे टॉप फ्लोर पर पाकशाला (रसोई) होगी. जहां पर भोजन बनाया जाएगा. उसके नीचे बेसमेंट और प्रथम तल पर रामलला के भक्त बैठ करके भोजन पाएंगे और रामलला का भोग लगा हुआ प्रसाद लेंगे. प्रसाद लगभग 12:15 बजे उस जगह पर लाया जाएगा और बने हुए भोजन में मिला करके उसको रामलला के समस्त भक्तों को भोजन निःशुल्क करवाया जाएगा. जिसे सीता रसोई श्री राम अन्न क्षेत्र का नाम भी दिया जाएगा.


क्या है योजना
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दो अप्रैल से राम भक्तों के लिए सीता रसोई संचालित है. जहां पर रामलला का भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद रामलला के श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा. इस भोजन को पूर्णतया निशुल्क श्रद्धालु और राम भक्तों में वितरित किया जाएगा. प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम जन्मभूमि से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही सीता रसोई संचालित होगी. जहां पर रामलला का भोजन प्रसाद में किसी भी तरीके का कोई भेदभाव किसी के साथ नहीं किया जाएगा. जो भी श्रद्धा से भोजन करना चाहेगा उसे निशुल्क भोजन कराया जाएगा. ट्रस्ट की प्राथमिकता है कि रामलला के भोजन प्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं में अनवरत हो. लेकिन प्राथमिकता के तौर पर नवरात्र के प्रथम दिन से इसका संचालन होगा. रामनवमी तक यह चलेगा और अगर भोजन प्रसाद वितरण में कोई तकनीकी विघ्न नहीं आया तो श्रद्धालुओं की संख्या अनवरत बनी रही. फिर यह अनवरत संचालित होता रहेगा.


ये भी पढ़ें-


Padma Vibhushan: यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह को मरणोपरांत मिला पद्म विभूषण, बेटे ने लिया सम्मान


Gorakhpur News: यूपी ATS ने आतंकियों को फंडिंग देने वाले एजेंट को किया गिरफ्तार, आरोपी पर था 25 हजार रुपये का इनाम