UP News: सीतापुर (Sitapur) के एक किशोर ने एक ऐसा आविष्कार किया है. दावा किया जा रहा है यह आविष्कार सेना के जवानों की सुरक्षा में काफी कारगर हो सकता है. सीतापुर के ब्लॉक एलिया के रोहिला गांव में रहने वाले ब्रजेंद्र वर्मा (Brajendra Verma) ने लैंडमाइन (Landmine) का आविष्कार किया है जो खास तरह से ऑपरेट होता है. ब्रजेंद्र की उम्र 17 वर्ष ही है और वह कक्षा 12 के छात्र हैं. वह बचपन से ही सफल वैज्ञानिक बनना चाहते थे. 


सैनिकों को विस्फोट से यूं बचाएगा लैंडमाइन


बजेंद्र लखनऊ स्थित बख्शी का तालाब निकट एस.आर. ग्लोबल में पढ़ते हैं. उन्होंने बचपन से ही कुछ ऐसा अविष्कार करने की सोची थी जो देश के काम आ सके. छात्र ब्रजेद्र ने लैंडमाइन का अविष्कार किया है जो देश के सेना के जवानों की सुरक्षा में कारगर साबित हो सकता है. छात्र ने स्वयं के खर्चे से ही इस लैंडमाइन को तैयार किया है. इसकी ख़ास बात यह है कि इस लैंडमाइन पर जब सेना के जवान पैर रखेंगे तो वह लैंडमाइन विस्फोट नहीं करेगा क्यूंकि इस लैंडमाइन की दूसरी डिवाइस उसके जूते में लगानी होती है और उस जूते में लगी डिवाइस उस लैंडमाइन को विस्फोट नहीं होने देती. यदि दुश्मन और अन्य कोई इस पर पैर रखेगा तो जिसके पास यह डिवाइस नहीं होगी तो यह लैंडमाइन विस्फोट हो जाएगी. 


UP Politics: बीजेपी के खिलाफ नीतीश कुमार और ममता बनर्जी में कौन है बेहतर उम्मीदवार? केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये जवाब


जवानों को ऐसे सचेत करेगा लैंडमाइन


एक और ख़ास बात यह है कि इस लैंडमाइन के साथ एक खास डिवाइस भी बनाई गई है. यदि सेना के जवान इस लैंडमाइन के 10 से 15 मीटर की दूरी पर होंगे तो यह डिवाइस कम्पन करके उन्हें लैंडमाइन को लेकर सचेत कर देगी. ब्रजेंद्र जब कक्षा 9 में थे तब उन्होंने एक सेल्फ कमांड मिसाइल का भी आविष्कार किया था जिसका डेमो उन्होंने स्कूल में दिया था. ब्रजेंद्र का कहना है कि वह जवानों के लिए कुछ करना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें -


UP News: स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन के लिए पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मदरसों के सर्वे के विरोध पर दिया ये बड़ा बयान