UP News: सीतापुर (Sitapur) के सराय युसूफ गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब जमीन विवाद (Land Dispute) में एक भाई ने अपनी बहन की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या (Brother Murdered Sister) कर दी. ग्रामीणों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


नींद में सोई बहन पर किया हमला


जिले के खैराबाद इलाके के सराय युसूफ गांव में यह घटना गुरुवार सुबह छह बजे हुई. यहां महेश यादव नाम के ग्रामीण की बेटी प्रीति अपने मकान की छत पर सोई हुई थी. उसका भाई सोनू अचानक धारदार हथियार लेकर लेकर छत पर आ धमका और सोई हुई बहन पर हथियार से ताबड़तोड़ कई हमले किए. वह तक बांके (हथियार) से हमला करता रहा जब तक कि उसकी बहन की मौत नहीं हो गई.


Gorakhpur News: गोरखपुर का डीएम बताकर अधिकारियों को 'चूना' लगाने की कोशिश, साइबर ठग की तलाश में जुटी पुलिस


शादी में जमीन बेचने के फैसले से था नाराज


ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले महेश यादव ने अपनी बेटी की शादी तय की थी और वह जमीन बेचकर शादी करने वाला था. जमीन बेचने का सोनू विरोध कर रहा था. उसकी अपनी बहन और पिता से काफी कहासुनी हुई थी. पेशे से किसान सोनू ने उनसे कहा कि शादी करें लेकिन इसके लिए जमीन न बेचें. लेकिन उसके पिता और बहन ने उसकी बात मानने ने इनकार कर दिया जिससे वह काफी नाराज था.


अपनी बहन की हत्या करने के बाद सोनू मौके से फरार है. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजीव दीक्षित, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


कश्मीरी नेता के बयान पर BJP की प्रदेश उपाध्यक्ष के विवादित बोल, कहा- '...गर्दन उड़ा दी जाए'