Sitapur News: सीतापुर में शराब के नशे में सिपाही ने की अभद्रता, मेडिकल कराने के बाद किया गया सस्पेंड
सीतापुर में एक सिपाही का शराब के नशे में बवाल करने का वीडियो वायरल हो रहा है. नशे धुत जंग बहादुर यादव नाम के इस सिपाही ने लोगों से अभद्रता करनी शुरू कर दी.
![Sitapur News: सीतापुर में शराब के नशे में सिपाही ने की अभद्रता, मेडिकल कराने के बाद किया गया सस्पेंड Sitapur a police constable has been suspended after his video of creating ruckus gone viral ann Sitapur News: सीतापुर में शराब के नशे में सिपाही ने की अभद्रता, मेडिकल कराने के बाद किया गया सस्पेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/01449cd862a84dbd8cd173f1239b6f181660929343087208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: सीतापुर (Sitapur) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है जिसमें एक सिपाही शराब के नशे में बवाल कर रहा है. वह इतने नशे में था कि उसने अपनी वर्दी उतारकर जमीन पर फेंक दी. वह स्थानीय लोगों से अभद्र व्यवहार भी कर रहा था. यह पूरा वीडियो सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र का है.
डायल 112 में तैनात था सिपाही जंग बहादुर
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो जाने के बाद पुलिस महकमे की किरकिरी हो रही है. पुलिस विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड किए गए सिपाही का नाम जंग बहादुर यादव है और वह रामकोट थाने में डायल 112 में तैनात था. बीते गुरुवार की रात को जंग बहादुर रामकोट में शराब के ठेके पर गया. शराब पीने के बाद वह इतना नशे में था कि अपनी वर्दी खोलकर कूड़े में फेंक दी और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान वह स्थानीय लोगों के साथ बदतमीजी भी करने लगा. उसके हंगामे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
मेडिकल कराने के बाद किया गया सस्पेंड
सिपाही को हंगामा करता देख लोग जुटने लगे और उनमें से किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोग भी हैरान हैं क्योंकि जिस वर्दी का सिपाही इतना सम्मान करता है और उसके लिए जान देने के लिए तैयार रहता है, उसे वह कूड़े में फेंक रहा था. अब इस मामले पर रामकोट के थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि सिपाही जंग बहादुर यादव का मेडिकल कराया गया और फिर उसे सस्पेंड कर दिया.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)