UP News: सीतापुर (Sitapur) जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर गश्त कर रही एक पुलिस की जीप को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे जीप सड़क से छिटकर गड्ढे में जा गिरी. इस घटना में दारोगा शफीक अहमद खान (56) की मौत हो गई जबकि तीन कॉन्स्टेबल सतेंद्र (32), पवन (37) और अनुज (28) घायल हो गए. दुर्घटना के बाद चारो को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शफीक को मृत घोषित कर दिया गया.
उन्नाव के रहने वाले थे शफीक
शफीक उन्नाव के रहने वाले थे, जबकि कॉन्स्टेबल सतेंद्र कानपुर, पवन रायबरेली और अनुज अमेठी के रहने वाले हैं. इन सभी का हिंद अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आईजी लक्ष्मी सिंह, एसपी सुशील चंद्रभान, एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, सीओ यादवेंद्र यादव, अटरिया के एसओ मुकेश वर्मा ने मौके पर जाकर पड़ताल की और इसके सात ही अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना. यह दुर्घटना रविवार रात अटरिया थाना के अंतर्गत सहजनपुर गांव के करीब लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर हुई है.
एक कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर
घायलों में एक कॉन्स्टेबल की हालात गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बाकी दो कॉन्स्टेबल का अटरिया के हिंद अस्पताल में इलाज चल रहा है. सिधौली कोतवाली में शफीक अहमद खान के लिए दो मिनट का रोक रखा गया. इस मौके पर कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी , निरीक्षक अपराध वीरेंद्र कुमार पंकज ,कस्बा इंचार्ज उमेश चंद्र चौरसिया, उप निरीक्षक वीरेंद्र यादव ,संजीव कुमार और कोतवाली स्टाफ सहित सारे पुलिसकर्मी उपस्थित रहे. अभी हालांकि इस घटना में टक्कर मारने वाले वाहन और पुलिस द्वारा आरोपी पर की गई कार्रवाई को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.