Sitapur News: अतिक्रमण हटाने के लिए नोंकझोंक के बीच शहर में गरजता रहा बुलडोजर, इन बड़ी दुकानों पर भी हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के सीतापुर के बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई तो व्यापारी विरोध पर उतर आए. इस दौरान उनकी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई.
![Sitapur News: अतिक्रमण हटाने के लिए नोंकझोंक के बीच शहर में गरजता रहा बुलडोजर, इन बड़ी दुकानों पर भी हुई कार्रवाई sitapur anti encroachment drive in city market ann Sitapur News: अतिक्रमण हटाने के लिए नोंकझोंक के बीच शहर में गरजता रहा बुलडोजर, इन बड़ी दुकानों पर भी हुई कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/c9a3443f60cec4b3d6a0169f1644ded3_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: सीतापुर (Sitapur) के बाजार में अतिक्रमण (Encroachment) पर प्रशासन ने बुलडोजर (Bulldozer) चलवाना शुरू किया तो व्यापारी भड़क उठे. व्यापारियों ने अपनी भड़ास निकालते हुए प्रशासन पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं. हंगामे और नोंक झोंक के बीच शहर की बाजार में बुलडोजर लगातार गरजता रहा. सिटी मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा और सीओ सिटी पियूष कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के बीच मेगा मार्ट, हीरो एजेंसी समेत कई प्रतिष्ठानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तोड़ा गया.
शहर के आंख अस्पताल चौराहे से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान नाले पर पक्के निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. दुकानों के बोर्ड व अस्थाई निर्माण भी हटवाकर नाला के ऊपर का हिस्सा साफ कराया गया. इस दौरान व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कार्रवाई निष्पक्ष नहीं की जा रही बल्कि भेदभाव किया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी से व्यापारियों की नोंक झोंक भी हुई. अभियान चलाए जाने के बाद प्रशासन ने स्थानीय दुकानदारों से अपील की है कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें.
UP: बस्ती में अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, ज्ञानवापी को लेकर कही यह बड़ी बात
अतिक्रमण अभियान चलाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा ने मीडिया को बताया कि पहले सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई थी कि वह अवैध अतिक्रमण ना करें अपनी दुकानों की सीमा में ही रहे. इसके बाद ही अतिक्रमण को हटाया गया है. भविष्य में इस तरह के अवैध अतिक्रमण को होने नहीं दिया जाएगा. सिटी मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा ने यह भी बताया कि 2-3 के अंदर ही कलेक्ट्रेट रोड पर पार्किंग व वेंडिंग जोन की व्यवस्था भी की जाएगी.
ये भी पढे़ं -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)