BKU Protest: सीतापुर (Sitapur) में भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्र शक्ति) के कार्यकर्ताओं ने जो चेतावनी दी थी, उसे कर दिखाया. भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्र शक्ति) के कार्यकर्ता 9 दिनों से धरने पर बैठे थे. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर दसवें दिन सिर मुंडवाकर प्रतिकार करने की चेतावनी दी थी. उसी क्रम में आज 12 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं ने विकास भवन के सामने प्रशासन का दसवां दिन मनाया. इसमें कई कार्यकर्ताओं ने अपने बाल मुड़वाकर विरोध किया. यह प्रतिकार का एक अनोखा तरीका था. 


अधिकारी को सौंप चुके थे ज्ञापन


इस संदर्भ में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को 3 अक्टूबर 2022 को सौंपा गया था, जिसमें इनकी प्रमुख मांगें शामिल थी. इनकी मुख्य मांग थी कि मिश्रिख के उमरापुर गांव के भू माफियाओं द्वारा कब्जा की गई परती, सीलिंग, बंजर, खलिहान, श्मशान, नहर की बंग आदि भूमि को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया जाए. इन्होंने विकासखंड महोली की ग्राम सभा भगवानपुर ग्रंट मजरा सीतारामपुर में विकास कार्यों में प्रधान पंचायत सचिव पर बड़े घोटाले का आरोप लगाया.


साथ ही कहा कि विकास कार्यों की समीक्षा कराई जाए और उनकी गति धीमी होने के कारण उन पर कार्रवाई की जाए. एक अन्य मामले में तहसील के अंतर्गत सहकारी समितियों के धान क्रय केंद्र चालू ना होने से किसानों को हो रही दिक्कत दूर कर करने का मामला भी उठाया गया. 


पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप


एक अन्य मामले में विजय लक्ष्मी नगर सीतापुर अराधना यादव ने उनकी सौतेली मां द्वारा प्रताड़ित करने और पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. इन सभी मांगों को लेकर वह प्रशासनिक अधिकारी को 03 अक्टूबर को ज्ञापन दे चुके थे, लेकिन उसका कोई भी समाधान नहीं किया गया था. इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने प्रशासन के अधिकारियों को मरा हुआ मानकर उसका दसवां संस्कार मनाया.


साथ ही जानकारी दी कि यदि अधिकारियों द्वारा मांगें नहीं मानी गयी तो तेहरवीं भी मनाई जाएगी. इस मौके पर दीपक यादव, सूबेदार, टुन्नी, संदीप कुमार, ठाकुर प्रसाद, मनमोद यादव, संदीप यादव, हरद्वारी लाल, मनोज यादव, अमित कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने सिर मुंडवाकर प्रतिवाद किया.


Amroha: अमरोहा में लुटेरे बेखौफ, थाने से चंद कदम की दूरी पर छीन लिया महिला सिपाही का फोन