Sitapur Latest News: सीतापुर की बिसवां तहसील (Tehsil Biswan) में बुधवार दोपहर अचानक हड़कंप मच गया. किसी अनहोनी की आशंका से सबके दिलों की धड़कनें तेज हो गईं. एसडीएम अनुपम मिश्र, तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह और सीओ अभिषेक कुमार अजेय ने परिसर में अफरा तफरी देखी तो अपने-अपने दफ्तरों से बाहर निकल आए. दरअसल, बिसवां तहसील गेट के पास रखे 250 केवीए ट्रांसफार्मर में एकाएक आग लगने से भगदड़ के हालात बन गए थे.


आबादी व भीड़ भाड़ वाले इलाके में आग की बेकाबू होती लपटों को देख बड़ी अनहोनी की आशंका में हर किसी की सांसे अटक गईं. उधर, ट्रांसफार्मर से लपटों और धुएं का गुबार देख सारा माजरा समझते हुए अफसरों ने सक्रियता दिखाई और लोगों को घटनास्थल की ओर जाने से रोकते नजर आए.


करीब 200 मकानों की विद्युत आपूर्ति बाधित


तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. दमकल दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद सबने राहत की सांस ली. ट्रांसफार्मर फूंकने से तहसील, थाना, शंकरगंज का कुछ हिस्सा, गंगागंज और जगन्नाथ गंज के करीब 200 मकानों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है. तकरीबन एक लाख की आबादी को बिजली संकट से जूझने को विवश होना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.


अवर अभियंता विद्युत वीके सिंह के मुताबिक आपूर्ति बाधित ना हो इसके लिए ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है. गुरुवार तक ट्रांसफार्मर को स्थाई रूप से स्थापित कर दिया जाएगा.


इसे भी पढ़ें:


Kanpur News: कानपुर के अस्पताल का बुरा हाल, MRI मशीन है पर टेक्नीशियन नहीं, सालभर से खराब है सीटी स्कैन मशीन


Loudspeakers News: उत्तर प्रदेश में अबतक हटाए गए 4258 लाउडस्पीकर, 28 हजार से ज्यादा की आवाज कम की गई