UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आज सीतापुर (Sitapur) के बिसवां में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) अब राष्ट्रीय नहीं रह गई है और अब ये भारतीय भी नहीं रही. अब ये बस भाई-बहन की पार्टी हो गई है. अकेली बीजेपी है, जो राष्ट्रीय पार्टी है और मुझे गौरव है कि मैं कहूं कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी है.
किन पार्टियों को बताया परिवार की पार्टी
जेपी नड्डा ने कहा कि बाकी सभी पार्टियां वंशवाद, परिवारवाद, इलाकावाद और क्षेत्रवाद की पार्टियां हो गई हैं. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, हरियाणा की लोकदल, समाजवादी पार्टी, बिहार की आरजेडी, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल, आंध्र प्रदेश की टीडीपी और वाईएसआर, तेलंगाना में केसीआर की पार्टी, तमिलनाडु में डीएमके, महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी को परिवार की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ कुछ राज्यों में सीमित हो गई है.
हमने किसी से जाति धर्म नहीं पूछा-नड्डा
नड्डा ने कहा कि ये जातिवाद और क्षेत्रवाद के आधार पर चलने वाली पार्टियां हैं. सिर्फ बीजेपी ही है जिसका मंत्र है सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास. उन्होंने कहा कि हमने किसी भी योजना में जाति और धर्म नहीं पूछा. बीजेपी सभी को जोड़ने का काम करती है. हमारी पार्टी सभी को ध्यान में रखकर अपना काम आगे बढ़ाती है. हम समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: