DC Roshan Jacob In Sitapur: उत्तर प्रदेश (UP) में मंडलीय जनता दर्शन में मंगलवार को सीतापुर पहुंचीं लखनऊ (Lucknow) मंडल की मंडलायुक्त रोशन जैकब के पैरों में बीजेपी (BJP) नेता ममता डोडेजा (Mamta Dodeja) गिर पड़ीं. इसके बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह (Anuj Singh) ने उन्हें सहारा देकर उठाया. बीजेपी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष ममता डोडेजा, लोहार बाग स्थित अपनी दुकान को खाली कराए जाने को लेकर न्याय मांगने जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंची थीं.


ममता डोडेजा का आरोप है कि कांग्रेस नेता राजा भार्गव उनकी दुकान को बिना नोटिस के खाली करा रहे हैं. वह 70 साल से किराए पर दुकान चला रही थी. ममता डोडेजा ने कहा कि राजा भार्गव ने उन्हें इतना परेशान किया को अभी दो दिन पहले उन्होंने चूहे मारने की दवाई भी खा ली थी, जिसके बाद उनका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया.


कमिश्नर के गाड़ी से उतरते ही पैड़ों में गिरीं बीजेपी नेता


दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राजा भार्गव ने ममता डोडेजा की दुकान में ताला डालकर उसको तुड़वाने का काम शुरू कर दिया. इसी से आहत होकर आज वह जनता दर्शन में पहुंची थीं. जब लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब जनता दर्शन में पहुंचीं तो उनके गाड़ी से उतरते ही ममता डोडेजा पैरों पर गिर पड़ीं. साथ ही बोहेश हो गईं. इससे मौके पर हड़कंप मचा गया.


सदर एसडीएम और नगर पालिका ईओ के डीसी ने दिए निर्देश


इससे पहले ममता डोडेजा विवाह संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दे चुकी हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. फिलहाल मंडलायुक्त रोशन जैकब ने ममता डोडेजा को सभागार में बुलाकर उनकी बात सुनी और फिर एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र द्विवेदी और ईओ नगर पालिका डॉ. वैभव त्रिपाठी को निस्तारण के लिए निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें- UP Encounter: यूपी पुलिस क्यों करती है एनकाउंटर? स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया, महिला सुरक्षा को लेकर दी चेतावनी