(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sitapur News: सीतापुर में धर्मांतरण का खेल, टूरिस्ट वीजा पर आए ब्राजील के नागरिक कर रहे थे सभा, अब होगा ये एक्शन
सीतापुर के साहबाजपुर पोखरा में धार्मिक सभा में पाए गए ब्राजील के चार नागरिकों को अब उनके देश भेजने की कार्रवाई की जा रही है. उनपर वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं.
UP News: सीतापुर (Sitapur) में सामूहिक धर्मांतरण का मामला सामने आया है. यहां चर्च के अंदर ब्राजील (Brazil) के चार युवक और एक दंपति लोगों को ईसाई धर्म के फायदे गिना रहे थे और इस दौरान चर्च में तकरीबन 400 से अधिक लोग बुलाए गए थे. कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ देखकर मामला तूल पकड़ गया. ब्राजील के नागरिक टूरिस्ट वीजा (Tourist Visa) पर भारत घूमने आए थे. इन चारों लोगों को लखनऊ (Lucknow) में किराए के मकान में रहने वाला डेविड अपने संग सदरपुर लेकर पहुंचा था.
सदरपुर थाना क्षेत्र के साहबाजपुर पोखरा के बीच करीब पांच साल पहले जमीन खरीद कर एक चर्च बनाया गया था. यहां हर रविवार को ईसाई धर्म मानने वाले लोग प्रार्थना करते हैं. रविवार को भी करीब जहां 400 लोग प्रार्थना कर रहे थे. गांव के निवासी नैमिष गुप्ता ने बताया कि कथित चर्च में पिछले पांच सालों से मेडिकल कैंप के नाम पर धर्मांतरण की गतिविधियां संचालित होती रही हैं. समस्या निवारण के लिए प्रार्थना करना, यह सब कुछ आस-पड़ोस के गांव वालों को बताया जाता रहा है. रविवार को आयोजित कार्यक्रम में कुछ लोगों ने नैमिष को भी आमंत्रित किया था.
आरोपी पति-पत्नी को किया गया गिरफ्तार
नैमिष के मुताबिक जब वह कार्यक्रम में पहुंचा तो वहां 300 से 400 लोगों की भीड़ थी और चार विदेशी नागरिकों को देखकर वह दंग रह गया. नैमिष ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डेविड सहित चार विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में दंपत्ति को गिरफ्तार केस दर्ज किया गया है. जबकि टूरिस्ट वीजा पर आए ब्राजील के चार युवकों को नियमों का उल्लंघन करने के कारण भारत से भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही अन्य पहलुओं पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें -