Sitapur News: सीतापुर में पुलिस लाइन 11वीं वाहिनी, 27वीं वाहिनी, द्वितीय वाहिनी में आज दीक्षांत परेड समारोह संपन्न हुआ. परेड समारोह में कुल 889 रिक्रूट आरक्षियों को अब नयी जिम्मेदारी सौप दी गयी. नए रिक्रूटों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी. यह सभी आरक्षी अब उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभिन्न जिलों में जनता की सुरक्षा के लिए तैनात हो जाएंगे. रिक्रूट आरक्षियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनके अधीनस्थ अधिकारियों ने सम्मान दिया.


परिजन भी रहे शामिल
आरक्षियों ने कोविड के नियमों का पालन करते हुए, मास्क का प्रयोग किया. आरक्षियों को अपनी कड़ी मेहनत के बाद आज यह सफलता मिल जिससे वे गदगद दिखे. इस दीक्षांत समारोह में उन सभी के परिजन भी शामिल रहे. उन्होंने इस खुशी के पलों को यादगार बनाया और सेल्फी ली. आज पासिंग आउट परेड के दौरान रिक्रूट आरक्षियों में गजब का उत्साह नजर आया. घने कोहरे, सर्द हवाओं के बीच कंपकंपी छुड़ाने वाली जबरदस्त सर्दी के बावजूद रिक्रूटों ने बेहद गर्मजोशी से परेड की विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया.


रिक्रूटों में यह जोश यूं नहीं था. इस यादगार लम्हे का उन्हें कई महीनों से बेसब्री से इंतजार था. आज जब यह गौरवशाली पल आया तो दमकते चेहरों के साथ रिक्रूट परेड का हिस्सा बनने पहुंच गए. मैदान में परेड के दौरान जहां उत्साहित रिक्रूट बेहतर प्रदर्शन करने की धुन में मगन थे, वहीं बाहर दर्शक दीर्घा में उनके परिवारजन इस गौरवशाली समारोह के साक्षी बनकर फूले नहीं समा रहे थे.


कहां कहां तैनात होंगे
इनमें से पुलिस लाइन में 249 महिला आरक्षियों को एसपी आर.पी सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. यह सभी नयी महिला आरक्षी फतेहगढ़, हरदोई, खीरी, कानपुर, पीलीभीत, सीतापुर जनपदों में तैनात होंगी. इसी क्रम में 11वीं वाहिनी पीएसी में 193 पुरुष आरक्षियों को कमांडेंड अखिलेश चौरसिया ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. ये सभी आरक्षी संतकबीर नगर, उन्नाव, संभल, बिजनौर जनपदों में तैनात होंगे. वहीं 27 वीं वाहिनी पीएसी में 248 पुरूष आरक्षियों को कमांडेंट एमआर सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. ये सभी आरक्षी बहराइच में तैनात होंगे. द्वितीय वाहिनी में 199 पुरुष आरक्षियों को कमांडेंट संजय सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.यह सभी आरक्षी शाहजहांपुर, लखनऊ ग्रामीण में  तैनात होंगे.


ये भी पढ़ें:


UP Weather and Pollution Report: यूपी में कहीं बारिश तो कहीं छाया है घना कोहरा, वायु प्रदूषण और गहराया


IT Raid: छापेमारी में अखिलेश के करीबी के घर मिली 45 करोड़ की अघोषित आय, विभाग ने किये कई और खुलासे