Sitapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में पुलिस प्रशासन को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल एक ग्रामीण की मौत के बाद मृतक के परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी की धमकी से ग्रामीण की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार न करने का ऐलान कर सीतापुर-लखनऊ हाईवे जाम करने पहुंच गए.
हालांकि पुलिस अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते हाईवे जाम करने में वह नाकाम रहे. सीतापुर के थाना कमलापुर के थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा पर धमकाने का आरोप लगाया गया है. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने मारपीट करने और थाना पुलिस पर लगाए गए आरोपों की दो तहरीर दी है जिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी .
क्या है पूरा मामला?
थाना कमलापुर इलाके के जैतनपुर गांव में अवैध शराब बेचे जाने के बाद मामले की शुरूआत हुई. मृतक रमेश यादव के भतीजे पुनीत यादव का शराब लेने को लेकर 24 मई को झगड़ा हो गया था. जिसको लेकर रमेश यादव कमलापुर थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंचे थे. मृतक रमेश यादव के पुत्र की मानें तो उसके पिता को कमलापुर थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा ने काफी देर बैठा लिया और फिर धमकी देने लगे जिससे रमेश यादव को हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी.
UP Budget 2022 Highlights: योगी सरकार के बजट में युवाओं के लिए क्या है खास? यहां जानें
मृतक के बेटे अंकुर का आरोप है कि विवाद अवैध शराब को बेंचे जाने के कारण हुआ. रमेश यादव की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरूवार को ऐलान कर दिया कि शव का अंतिम संस्कार तभी होगा जब थानाध्यक्ष और दोषी अशोक के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसको लेकर ग्रामीण गांव से सीतापुर-लखनऊ हाईवे को जाम करने के लिए शव लेकर कमलापुर थाने के करीब पहुंच गए.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हाईवे जाम करने जा रहे ग्रामीणों की जैसे ही सूचना पुलिस तक पहुंची सबसे पहले सीओ सिधौली यादुवेन्द्र यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने लगे लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. इसी बीच जिला मुख्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह कई थानाध्यक्षों के साथ मौके पर पहुंच गए. मृतक के परिजनों से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि जो भी तहरीर देंगे वह कार्रवाई करेंगे. इस मामले में दो तहरीर दी गयी हैं जिस पर अशोक, पिन्टू, रामचन्द्र, सुरेन्द्र के विरूद्ध धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है.
अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार से सवाल- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हुई क्या?