UP Latest News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के महोली कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक पूर्व प्रधान को कार से उतारकर पहले घर में बंधक बनाया फिर लोहे की बट से बुरी तरह पिटाई की. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर पूर्व प्रधान की हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. देर रात इलाज के दौरान पूर्व प्रधान की मौत हो गयी. जैसे ही यह खबर परिवार और समर्थकों को मिली उनमें आक्रोश फैल गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए महोली सीओ और कोतवाल ने पूर्व प्रधान के महोली स्थित आवास और गांव पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी. मृतक के पिता ने दस लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी.


महोली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली. मौत से पहले ही पूर्व प्रधान ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी डाली थी. रविवार सुबह महोली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अढौरी गांव के पूर्व प्रधान राजीव मिश्रा पुत्र योगेन्द्र मिश्रा अपने मामा से मिलने उनके गांव देवरिया गए थे.


पूर्व प्रधान के दोनों पैरो को लोहे की बट से तोड़ दिया


जहां पर पुरानी रंजिश के चलते देवरिया गांव के निवासी अश्वनी शुक्ला विकास, कान्हा, रामप्रकाश, विमल किशोर मोहित, रामनरेश, बट्टू, मुजर व लंगू मौके पर आ गए और पूर्व प्रधान राजीव मिश्रा को कार से उतार कर दबंगों ने अपने घर पर बंद कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हमलावर उग्र नजर आ रहे थे हमले की जानकारी जब राजीव के मामा मामी को लगी तो उन्होंने राजीव को बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उनको भी जख्मी कर दिया.


बताया जाता है कि हमलावर इतने उग्र थे कि पूर्व प्रधान के दोनों पैरो को लोहे की बट से तोड़ दिया व शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर वार किये.  इलाज के दौरान पूर्व प्रधान राजीव मिश्रा ने दम तोड़ दिया है. घटना की जानकारी पाकर महोली पुलिस ने मृतक के पिता योगेंद्र मिश्र की तहरीर पर जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था.


जानें क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?


दूसरी तरफ सोमवार को मृतक प्रधान के महोली आवास और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रधान के परिजनों और समर्थकों के आक्रोश को देखते हुए महोली सीओ अमन सिंह ने प्रधान के आवास और गांव पर सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दी. इस मामले में जब महोली कोतवाल अनूप शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.  फिलहाल परिजन कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है और गांव में तनाव जैसा माहौल बना हुआ है.  


इसे भी पढ़ें:


Ghaziabad News: गाजियाबाद में गैंगस्टर मुनशेद अली पर कसा प्रशासन का शिकंजा, करोड़ों रुपये की संपत्ति सीज


Amroha News: अमरोहा में जंगली कुत्तों ने मासूमों पर किया हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल