UP Crime News: सीतापुर (Sitapur) के थाना संदना इलाके के भारतपुर गांव में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां शौच के लिये गयी एक 18 वर्षीय युवती रूबी का खेत में ही अज्ञात बदमाशों ने गला रेत दिया. युवती रूबी का गला रेत कर बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल युवती को सीएचसी गोंदलामऊ ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.


दोस्त के साथ गई थी शौच


थाना संदना क्षेत्र के अंतर्गत भरतपुर गांव की रहने वाली 18 वर्षीय युवती रूबी आज खेत में अपनी चचेरी बहन के साथ शौच के लिये गई थी. तभी कुछ बदमाशों ने रूबी पर हमला कर दिया और उसका गला रेत कर फरार हो गए. रूबी के साथ आयी उसकी चचेरी बहन सुषमा ने जब उसकी चीखें सुनी तो वो रूबी के पास पहुंची लेकिन जब तक सुषमा कुछ समझ पाती तब तक बदमाश फरार हो गए थे. पड़ोस के खेत में घास काट रही महिला ने 4 लोगों को भागते हुए भी देखा. आसपास के लोगों ने घायल रूबी को सीएचसी गोंदलामऊ में पहुंचाया जहां घायल रूबी का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई. स्वाट, सर्विलांस और थाना संदना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. 


पुलिस ने ये जानकारी दी


अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह ने बताया कि 112 पर फोन आया कि एक युवती के गले पर हल्का सा कट गया है वो घायल है. उसे कोई घायल करके भाग गया है. उसे तत्काल सीएससी ले जाया गया. घायल के गले में इस्ट्रेचिज लगे हैं वो ठीक है. उन्होंने कहा कि हमारी उससे बातचीत हुई. मौके पर पहुंचकर जानकारी मिली कि दोपहर करीब 12.50 बजे पीड़िता अपनी सहेली के साथ शौच के लिए अपने घर के पास ही खेत में गई थी. वहां पर कोई लड़का उससे मिलने आया. वहां इन लोगों में कोई बातचीत हुई है, जिसके बाद इसके गले पर प्रहार करके घायल कर दिया गया और आरोपी वहां से भाग गया.


लड़की का कहना है कि आरोपी गमछा अपने मुंह पर बांधे हुए था. उन्होंने कहा कि हमारी टीम वहां पर लगी हुई है और हम लोग पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं. ये भी जानकारी मिली है कि लड़की का गांव के ही एक युवक से संबंध था. उन्होंने कहा कि उस लड़के से बातचीत किया जा रहा है. लड़की को माइनर इंजरी हुआ था अब वो ठीक है.


UP Education News: यूपी के सरकारी स्कूलों में अब तक नहीं मिली किताबें, 1 करोड़ 92 लाख छात्रों का भविष्य अधर में अटका


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी मामले में अखिलेश यादव के फैसले पर उठे सवाल, सपा को लगा झटका, इस नेता ने छोड़ी पार्टी