Sitapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले के मोतिगरपुर (Motigarpur) थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह एक युवक ने कुछ कहासुनी होने के बाद अपनी मां की कथित तौर पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है.


क्या है पूरा मामला?


पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र ने बताया कि बढौना डीह गांव की रहने वाली आशा देवी (50) को उनके बेटे सनी (22) ने डंडे से मारा-पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना के समय मृतका अपने घर के बाहर लगे नल पर बर्तन धो रही थी, तभी उसकी बेटे से कुछ कहासुनी हुई, जिससे गुस्साए बेटे ने पास पड़े लकड़ी के डंडे से अपनी मां को पीटा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


Bulandshahr News: ट्रक से टकराई केदारनाथ जा रही श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत


मिश्र के मुताबिक, घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे. उन्होंने बताया कि लड़के के पिता ने सनी की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कही है और उसका इलाज एक स्थानीय डॉक्टर से चल रहा है. मिश्र के अनुसार, पुलिस ने सनी को हिरासत में ले लिया है और हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.


जब बेटे ने की पिता की हत्या


इससे पहले भी ऐसे ही एक मामले में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी थी. दरअसल सिकंदरपुर में सुरेश कुमार त्रिपाठी अपने बेटे जगदेव के साथ लौली पुलिया नहर कोठी के पास झोपड़ी में रहता था. सुरेश कुमार वन विभाग की पौधशाला में मजदूरी के साथ-साथ झाड़-फूंक का काम भी करता था. लेकिन रविवार की सुबह झोपड़ी में उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि मृतक की हत्या उसी के बेटे ने की थी. बड़े बेटे मंजेश त्रिपाठी का पत्नी से झगड़ा हो गया था जिसके बाद वो पिता के पास गया था. इसके बाद पिता से भी उसका झगड़ा हो गया और उसने आवेश में आकर उन पर फावड़े से हमला कर दिया.


Firozabad News: अपनी ही सरकार के फैसले के विरोध में उतरे BJP नेता, अवैध कब्जे पर चल रहे बुलडोजर का किया विरोध