Sitapur: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, तीन पुलिस और आठ स्वास्थ्यकर्मी घायल
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के काफिला का उस समय एक्सीडेंट हो गया, जब वह सीतापुर के रास्ते लखनऊ से लखीमपुर जा रहे थे. पढ़ें खबर-
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में डिप्टी सीएम (UP Deputy CM) ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) का काफिला सड़क हादसे का शिकार हो गया. शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री पाठक का काफिला सीतापुर से होते हुए लखनऊ से लखीमपुर जा रहा था. सुबह 10.30 बजे अचानक सीतापुर मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर लखीमपुर रोड पर 4 गाड़ियों की भिड़ंत हो गई.
सुरक्षा में सेकंड एस्कॉर्ट से लेकर एम्बुलेंस चल रही थी. इसी बीच विधायक के साथ स्कॉर्पियों गाड़ी भी घुसने लगी. तभी एक के बाद एक सारी गाड़ियां टकरा गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एस्कॉर्ट टाटा सूमो कार डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ पहुंच गई. गनीमत रही कि दूसरी तरफ से कोई भारी वाहन नहीं आ रहा था, वरना हादसा विक्राल रूप ले सकता था.
3 पुलिसकर्मी और 8 स्वास्थ्यकर्मी घायल
हादसे में सेकंड एस्कॉर्ट पर सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं और एम्बुलेंस ड्राइवर समेत 8 स्वास्थ्यकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं. महज 500 मीटर आगे चल रहे डिप्टी सीएम और उनके साथ चल रहा काफिला बिना रुके ही लखीमपुर की तरफ चला गया. डिप्टी सीएम के काफिले के साथ दुर्घटना होने की खबर लगते ही पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया. घायलों को आनन-फानन दो एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया. यहां सबसे पहले महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, सीएमओ डा. मधू गैरोला, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी राजीव दीक्षित, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह, शहर कोतवाल टीपी सिंह भी पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: Bareilly News: यूपी के मंत्री अरुण कुमार का भतीजा गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की कार, जानें- क्या है मामला
रास्ते में साइकिल आने से हादसा होन की आशंका
घायलों में एस्कॉर्ट टाटा सूमो पर सवार उपनिरीक्षक प्रमोद मिश्रा, हेड कांस्टेबल इन्द्रदेव सिंह, राजवीर सिंह को चोटें आई हैं, जबकि एम्बुलेंस पर सवार चिकित्सक फिजीशियन डॉ. अरशद जमाल खान, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. पीसी विश्वकर्मा, एनेस्थेटिस्ट डॉ. नबी सरवर, फार्मासिस्ट डॉ. विनय सिंह, एलटी राजीव कुमार, वार्ड ब्वॉय अजीत कुमार, एमटी विशाल, पायलट रामबाबू को हल्की चोटें लगीं. हादसे के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. कोई स्कारर्पियो के ओवर टेक करते समय कार से लड़ जाने की बात बता रहा है तो कोई काफिले में अचानक साइकिल सवार के आ जाने से हादसे की बात कह रहा है.
अचानक ब्रेक लगाने से पीछे की गाड़ियों में टक्कर
काफिले में घायल पुलिसकर्मी ने बताया उसकी कार के सामने अचानक स्कॉर्पियो आ गई. जैसे ही ब्रेक लगाया, तो पीछे से आ रही तेज रफ़्तार एम्बुलेंस ने भी ब्रेक लगाया, लेकिन गति तेज होने के कारण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की पुलिस की टाटा सूमो कार डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ पहुंच गई.
विधायक ने अस्पताल पहुंचकर जाना सबका हाल
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ काफिले में चल रहे महोली विधायक शशांक त्रिवेदी सीधे घटनास्थल पर गए और वहां से सीधे जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल जाना. वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ काफिले में चल रहे अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित ने तुरंत रुककर घायलों को जिला अस्पताल भेजा. उसके बाद सभी का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मीडिया को बताया कि सभी की हालत सामान्य है और सभी खतरे से बाहर हैं.