Deputy CM Brajesh Pathak: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीतापुर के महमूदाबाद सीएचसी का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद उप मुख्यमंत्री एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने निरीक्षण के दौरान सीएचसी में पाई गई अनियमितताओं पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं.
3 अनुपस्थित डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा
डिप्टी सीएम पाठक ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "22 अप्रैल 2022 को मेरे द्वारा सीएचसी महमूदाबाद में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के संबंध में दिए गए आदेशों के क्रम में सीएमओ सीतापुर द्वारा अनुपस्थित 3 चिकित्सकों का स्पष्टीकरण मांगा गया तथा एक चिकित्सक जोकि 14 नवबंर 2021 से अनुपस्थित चल रहे है का वेतन तत्समय से रोक दिया गया है."
अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन रोका
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आगे ट्वीट में लिखा है, "उक्त के अतिरिक्त अन्य अनुपस्थित कर्मियों का भी एक दिन का वेतन रोक दिया गया है. सीएचसी में नियमित सफाई का कार्य प्रचलित है, रोस्टर वाइज ड्यूटी चार्ट प्रदर्शित किया जाने लगा है. पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करा दी गई है. खराब एंबुलेंस एवं खराब एक्स-रे मशीन का प्रयोग न करने व नई मशीन की व्यवस्था किए जाने की कार्यवाही की जा रही है. क्षेत्रीय प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को पर्यवेक्षण के दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने हेतु दुबारा कठोर निर्देश दिए गए हैं."
बता दें कि यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के पास स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे हैं. पाठक लगातार यूपी के सरकारी अस्पतालों में एक आम आदमी बनकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं, साथ ही अस्पताल में मरीजों से जाकर इलाज के बारे में पूछ रहे हैं. अस्पताल में अनियमितता पाने पर सख्त एक्शन भी ले रहे हैं. पिछले दिनों ब्रजेश पाठक ने वाराणसी में एक सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था.