Sitapur News: जिला अस्पताल में 1 सप्ताह में 8 बच्चों की मौत से हड़कंप, 1 बेड पर चल रहा 3 बच्चों का इलाज
UP News: जिला अस्पताल में चिल्ड्रन वार्ड बीमार बच्चों से पूरा भरा हुआ है. यहां बुखार से परेशान बच्चों की संख्या काफी है. 1 बेड पर 2 से 3 बच्चों का इलाज चल रहा है.
Uttar Pradesh News: मौसम में बदलाव के चलते इस समय बच्चे हों या बड़े सभी को बुखार ने घेर रखा है, लेकिन यूपी में सीतापुर के जिला अस्पताल (Sitapur District Hospital) में इलाज के दौरान 1 सप्ताह में 8 बच्चों की मौतों से हड़कंप मच गया है. बता दें कि जिला अस्पताल में चिल्ड्रन वार्ड बीमार बच्चों से पूरा भरा हुआ है. यहां बुखार से परेशान बच्चों की संख्या काफी है. इसका अंदाजा अस्पताल के इन बेड़ से लगाया जा सकता है जहां 1 बेड पर 2 से 3 बच्चों का इलाज चल रहा है. बेड़ की कमी कहें या फिर बीमार बच्चों की तादाद बढ़ने से परिजन और जिला अस्पताल दोनों ही परेशान है.
फर्श पर लिटाया बच्चे को
यहां बुखार से पीड़ित इलाज कराने के लिए एक मां अपने बच्चे को बेड न मिलने के कारण अस्पताल की फर्श पर ही उसे लिटाकर उसके बुखार को उतरने के लिए उसके माथे पर पट्टी कर रही है. जैसे ही मीडिया का कैमरा अस्पताल पहुंचता है तो अस्पताल प्रशासन उस बच्चे को बेड दिला देता है लेकिन उस बेड पर पहले से ही 2 बच्चों का इलाज चल रहा था.
यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बच्चा चोर गिरोह की फैली अफवाह, निर्दोष लोगों की हुई पिटाई
महिला ने क्या बताया
जिला अस्पताल में अपने बच्चे का इलाज कराने आयी महिला ने बताया कि, मेरे बच्चे को 1 माह से बुखार आ रहा है. उसकी सभी जांचें भी हो गयी हैं. हम उसे जिला अस्पताल लाये जहां इलाज के लिए बेड नहीं मिला तो बच्चे को फर्श पर ही लिटाना पड़ा. 15 मिनट तक उसकी फर्श पर ही पट्टी करती रही उसके बाद डॉक्टर ने बेड दिया लेकिन बेड पर पहले से ही 2 बच्चों का इलाज चल रहा था.
सीएमएस प्रभारी ने क्या कहा
सीएमएस प्रभारी डॉ डी.के. गंगवार ने बताया कि, इस वक्त मौसम में बदलाव होने के चलते बच्चों में फीवर बढ़ रहा है. बुखार के साथ मलेरिया ने भी रफ्तार पकड़ी है. बच्चे इलाज के 5 से 7 दिन में ठीक हो जाते हैं. इस सप्ताह में 8 बच्चों की मौत हो चुकी है.