उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में कारागार राज्य मंत्री (UP Minister) और हरगांव से बीजेपी विधायक सुरेश राही के पीएसओ संजय की अचानक चक्कर आ जाने के चलते तबीयत खराब हो गई. इसके बाद मंत्री पीएसओ को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां उसका इलाज कराया गया. इलाज के बाद मंत्री ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान काफी अवस्थाएं दिखीं.
सीएमएस को लगाई फटकार
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने मरीजों से उनका हालचाल जाना. सीतापुर में एकमात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण लाल शर्मा जो कई दिनों से बीमार चल रहे हैं का इलाज भी जिला अस्पताल में चल रहा है. मंत्री ने उनसे भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने अस्पताल में इलाज की व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने पर सीएमएस आर.के. सिंह को फटकार भी लगायी.
मंत्री ने क्या कहा
निरीक्षण के दौरान मंत्री सुरेश राही ने कहा कि अस्पताल में काफी अव्यवस्था फैली हुई है. कोई भी मरीज अस्पताल की कार्यप्रणाली से खुश नहीं है. सभी में नाराजगी है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लगातार निरीक्षण कर रहे हैं इसके बाद भी यहां के डॉक्टरों में डर नहीं रहे हैं. मेरे आने के बाद ही यहां झाड़ू लगाई जा रही है और मरीजों को बेडशीट दी जा रही है.
करूंगा शिकायत-मंत्री
मंत्री ने कहा कि, इससे पहले मरीज ऐसे ही लेटे हुए थे. दवाएं भी सही से नहीं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि, जब मैं अपने मरीज को लेकर आया हूं तब मुझे उसे दिखाने में आधे घंटे से ज्यादा लग गए तो अन्य मरीजों का क्या हाल होगा. मैं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से जरूर करूंगा.