Sitapur News: आम नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करने को लेकर योगी सरकार बेहद संजीदा है. जनमिलन, सम्पूर्ण समाधान और थाना दिवस सरीखे आयोजन किए जाने के बाद भी जब हालात सुधरते नजर नहीं आए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के जरिए मंडलों और जिलों में जनता के बीच पहुंचकर सीधा संवाद करने की नई पहल शुरू कर दी है. बावजूद इसके अफसरान किस कदर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरत रहे हैं, इसकी बानगी देखना है तो राजधानी से सटे सीतापुर जनपद में देखी जा सकता है. यहां लंबे अरसे से अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों की गणेश परिक्रमा कर रहा एक शख्स सिस्टम की अनदेखी से इस कदर क्षुब्ध हुआ कि अपनी बात जिम्मेदारों तक पहुंचाने के लिए अनोखा तरीका अपना लिया है.
पुलिस की टीम कर रही है मशक्कत
दरअसल, यह शख्स पेड़ पर चढ़कर बैठ गया है. बीते चैबीस घंटे से भी अधिक समय से पेड़ पर बैठे इस शख्स की बस इतनी सी मांग है कि उसकी शिकायत सुनकर निदान कर दिया जाए. पेड़ पर बाकायदा जाल बनाकर आसन जमाने वाला यह शख्स अब अपने इस अनोखे अंदाज की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है. उसे नीचे उतारने के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मशक्कत कर रही है. लेकिन पेड़ पर बैठा शख्स अपनी मांग पूरी होने तक नीचे न उतरने की जिद पर अड़ा हुआ है. यह पूरा मामला सीतापुर के हरगांव इलाके का है. बताया जाता है दूसरी बार यह शख्स पेड़ पर चढ़ा है. 24 घंटे से भी अधिक समय से पेड़ पर ठिकाना बनाए संतोष मिश्रा को नीचे उतारने की जद्दोजहद लगातार जारी है.
UP Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 141 नए मामले, 19 स्कूली बच्ची भी शामिल
यह है मामला
पेड़ पर चढ़े युवक की पत्नी का कहना है कि हमारे घर पर 19 गाय बंधी है ये ही उनकी देखभाल करते हैं, गायों को घर से निकालने और चराना मुश्किल हो गया है, गांव वाले लोग हाथ में डंडे लेकर रहते हैं, वो कहते हैं तुम्हारी गाय हमारी खेत में जाती है, लेकिन आप किसी से भी पूछ लीजिए गाय किसी के भी खेतों में नहीं जाती है, जो यहां ब्लेड तारें लगी है उनसे कट कट कर हमारे कई गाय मर गयी है हमारे पास उनकी फोटो भी है आप देख सकते हैं, महिला का आरोप है कि श्यामनारायण और कमलेश सिंह ने मिलकर हमारी जगह ले ली, वहां के पेड़ काट दिए और पैसे भी नहीं दिए, थाने में पहले भी प्रार्थना पत्र दिया है सुनवाई नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें-
UP News: यूपी में प्रचंड गर्मी से लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था, गांव से शहर तक कटौती ने किया बुरा हाल