UP Crime News:  उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' इन दिनों जोरों पर है. इसके तहत इनामी बदमाशों को पुलिस अपना निशाना बना रही है. अपराध रोकने के उद्देश्य से पुलिस के निशाने पर बड़े बदमाश और इनामी अपराधी हैं. ऐसे अपराधी लगातार पुलिस की गोली का शिकार हो रहे हैं. 'ऑपरेशन लंगडा' के तहत ही शुक्रवार सुबह 25 हजार के इनामी गैंगस्टर के पैर में गोली लगी. मुठभेड़ में घायल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.


एएसपी उत्तरी राजीव दीक्षित के मुताबिक कोतवाली नगर एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को शहर के ग्रास फार्म बाईपास की तरफ आरएमपी डिग्री कॉलेज के पास वांछित शातिर अपराधी मोहित कश्यप के मौजूद होने की खबर मिली जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई. 


पुलिस टीम को देखते ही बदमाश मोहित ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ के दौरान मोहित के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से 2500 रुपये नगद, एक तमंचा और 04 जिंदा खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं.


वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इस शातिर अपराधी के विरुद्ध कोतवाली नगर व हरगांव में चोरी, जानलेवा हमला व गैंगस्टर इत्यादि की गंभीर धाराओं के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं.


इसे भी पढ़ें:


Agra News: प्रस्तावित जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिये ये निर्देश


Viral Video Banda: बांदा जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रहे बेड, स्ट्रेचर पर इलाज का वीडियो वायरल