Sitapur News: दबंगों ने घर पर किया कब्जा, कफन पहनकर सीएम से मिलने निकला परिवार, न्याय की लगाई गुहार
Sitapur Police: प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, पीड़ित की शिकायत के बाद चौकी को फोन करके पीड़ित के भवन निर्माण के निर्देश दिए जा चुके हैं.
![Sitapur News: दबंगों ने घर पर किया कब्जा, कफन पहनकर सीएम से मिलने निकला परिवार, न्याय की लगाई गुहार Sitapur Family came to meet CM Yogi Aditynath After wearing Shroud for this reason ANN Sitapur News: दबंगों ने घर पर किया कब्जा, कफन पहनकर सीएम से मिलने निकला परिवार, न्याय की लगाई गुहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/89599a7b377ae72dce15f751db4601d91677761853216448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sitapur News: सीतापुर (Sitapur) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां थाना क्षेत्र बिसवां के गांव सांडा में दबंगों द्वारा घर पर कब्जा किए जाने को लेकर एक परिवार सफेद कपड़े पहनकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए निकल गए. पुलिस ने किसी तरीके से पीड़ितों को समझा-बुझाकर घर वापस किया. बता दें कि थाना क्षेत्र बिसवां का गांव सांडा निवासी कल्लू भुर्जी साइकिल पर फेरी करके अपने परिवार की जीविका चलाता है.
पीड़ित कल्लू ने बताया कि उसकी माता ने 15 साल पहले गांव के अंदर मकान खरीदा गया था. गरीबी के कारण उसे प्रधानमंत्री आवास मिला था, जिसे वह अपने पुराने मकान की नींव पर बना रहा था. पड़ोसी दबंगों ने जब मकान नहीं बनाने दिया तब पीड़ित कल्लू के द्वारा पुलिस चौकी सांडा में प्रार्थना पत्र दिया गया. प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद एक हफ्ता बीत जाने पर भी पुलिस के द्वारा न्याय न मिलने और पीड़ित को दबंगों द्वारा धमकाने के कारण गुरुवार को पीड़ित अपने परिवार और बेटे को कफन पहनाकर मुख्यमंत्री से मिलने निकल पड़ा.
पुलिस ने रोककर दिया ये आश्वासन
पीड़ित का सफ़ेद वस्त्रों में निकलना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को समझा-बुझाकर वापस घर ले गयी और पुलिस की उपस्थिति में नींव निर्माण कराने का आश्वासन दिया. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां अनिल कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, गांव सांडा निवासी कल्लू भुर्जी साइकिल पर फेरी करके अपने परिवार की जीविका चलाता है, जो पूरे परिवार को लेकर सीएम योगी से मिलने के लिए घर से निकल गया. पीड़ित की शिकायत के बाद चौकी को फोन करके पीड़ित के भवन निर्माण के निर्देश दिए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:-
Hathras Rape Case: हाथरस गैंगरेप केस में तीन आरोपी बरी, एक दोषी करार, एससी-एसटी कोर्ट ने दिया फैसला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)