Sitapur News: बेटी का शादीशुदा युवक से चल रहा था अफेयर, परिजनों ने प्रेमी की गोली मारकर की हत्या
Sitapur Police: सीओ सदर राजु कुमार साव ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
Sitapur News: सीतापुर (Sitapur) के हरगांव थाना इलाके के बरोसा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्रेमिका के परिजनों ने पहले प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद शव को घटनास्थल से 100 मीटर दूर सड़क के किनारे फेंक दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और परिजन आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, यह मामला सीतापुर के थाना हरगांव क्षेत्र के बरोसा गांव का है, जहां युवक तौसीब का उसी के गांव की सुहाना से प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह बात सुहाना के परिजनों को पसंद नहीं थी, क्योंकि युवक तौसीब पहले से ही शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे भी थे. मंगलवार की रात प्रेमिका सुहाना ने अपने प्रेमी तौसीब को घर मिलने के लिए बुलाया, जिसके बाद प्रेमिका सुहाना के पिता, भाई और बहनोई ने तौसीब की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके शव को 100 मीटर दूर सड़क पर फेंककर फरार हो गए.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
प्रेमी तौसीब के घरवालों को खुद इस बात की सूचना प्रेमिका सुहाना ने दी. उसने परिवारवालों को बताया कि उसके पति, भाई और बहनोई ने मिलकर लाइसेंसी बंदूक से उसके प्रेमी तौसीब की हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इसी के साथ गांव में एसपी घुले सुशील चंद्रभान, सीओ सदर राजु कुमार साव, हरगांव थानाध्यक्ष समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है.
हत्या की इस वारदात से गांव में सनसनी फैली हुई है. मृतक तौसीब की पत्नी ने थाने हरगांव में लिखित नामजद तहरीर दी है और न्यायिक जांच कर हत्या के आरोपियों को पकड़कर सजा दिलाने की मांग की है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे सीओ सदर राजु कुमार साव ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी, फिलहाल मामला प्रेम प्रसंग का ही है.
यह भी पढ़ें:-
UP Budget 2023: बजट के बाद सीएम योगी ने होली से पहले दिया बड़ा तोहफा, अब पूरा किया ये चुनावी वादा