Sitapur News: दस साल की मासूम को दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार, बेहोशी की हालत में बरामद, अब पुलिस ने कही ये बात
सीतापुर (Sitapur) के हरगांव (Hargaon) थाना इलाके से दिल को झकझोर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आयी. हवस के भूखे भेड़ियों ने दस साल की मासूम को दरिंदगी का शिकार बनाया है.
![Sitapur News: दस साल की मासूम को दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार, बेहोशी की हालत में बरामद, अब पुलिस ने कही ये बात Sitapur Hargaon Ten-year-old innocent was made a victim of lust who recovered in a state of unconsciousness and now the police said this ann Sitapur News: दस साल की मासूम को दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार, बेहोशी की हालत में बरामद, अब पुलिस ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/15/562a476b94325ffdf2c61c856363c265_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: सीतापुर (Sitapur) के हरगांव (Hargaon) थाना इलाके से दिल को झकझोर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आयी. हवस के भूखे भेड़ियों ने दस साल की मासूम को दरिंदगी का शिकार बनाया है. घटना के बाद शुक्रवार की देर रात गांव से रहस्यमय परिस्थितियों में बच्ची गायब हुई थी. शनिवार की सुबह गांव के मंदिर के पास बच्ची बेहोशी की हालत में बरामद हुई.
क्या है मामला?
घटना सीतापुर के हरगांव थाना इलाके के एक गांव की है. जहां रहने वाली दस साल की मासूम बच्ची शुक्रवार की रात गांव में ही पर्दे पर फिल्म देखने गई थी. जहां से देर रात अचानक रहस्यमय हालातों में गायब हो गई. परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे, इसी बीच शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे गांव के मंदिर के पास गंभीर हालत में मासूम बच्ची को बरामद किया गया.
बच्ची के हालात साफ इशारा कर रहे थी कि उसके साथ किस कदर दरिंदगी की गई है. पीड़िता के मुताबिक किसी ने नशे की गोली उसे खिला दी, फिर वह बेसुध हो गई. सुबह उसे मंदिर के पास छोड़ कर वहशी दरिंदे चले गए. हरगांव पुलिस बच्ची और उसके दादा-दादी को थाने में ले जाकर घटना के संबंध में जानकारी लेने में जुटे हुए हैं.
क्या बोली पुलिस?
घटना के संबंन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि गांव के एक संलिप्त आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जो भी आरोपी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)