Pathaan Release: अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Film Pathaan) को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में यूपी के सीतापुर (Sitapur) के इकलौते सिनेमा हॉल एससीएम को भी फिल्म को न चलाने का अल्टीमेटम दिया गया. हिन्दू शेर सेना (Hindu Sher Sena) के जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं ने को सिनेमा हॉल (Cinema Hall Security) के मैनेजमेंट को फिल्म न चलाने का अल्टीमेटम दिया, जिसकी सूचना पर भारी पुलिस बल सिनेमा हॉल पहुंचा और सिनेमाहॉल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. 


हिन्दू शेर सेना जिलाध्यक्ष देश त्रिपाठी का कहना है कि पठान मूवी 25 जनवरी को यहां रिलीज हो रही है. इस मूवी में भगवा का अपमान किया गया है. जिससे हिन्दुओं की आस्था आहत हुई है. जिलाध्यक्ष का कहना है आज हम अल्टीमेटम देने आए हैं. अगर ये मूवी चली तो हम लोग सिनेमा हॉल के बाहर धरना देने शुरू कर देंगे. 


सिनेमाघरों में बढ़ाई गई सुरक्षा
पठान फिल्म को सिनेमाघर में न चलाने के अल्टीमेटम पर सिनेमा हॉल के मैनेजमेंट का कहना है कि ये फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हुई है और मुंबई से लेकर दिल्ली तक हर जगह चलेगी. हमने हिन्दू संगठन से भी यही बात कही है. ऐसे में इस फिल्म को हमारे द्वारा नहीं रोका जा सकता है.


इस पूरे मामले पर सीओ सदर राजु कुमार साव ने कहा कि पठान फिल्म पूरे देश में रिलीज़ हो रही है. इसी क्रम में सीतापुर स्थित एससीएम सिनेमा हॉल में भी मूवी को रिलीज़ किया जा रहा है. इस मूवी को लेकर कुछ संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा था. जिसको लेकर कुछ पक्षकारों से बात की जा चुकी है. उसके बावजूद भी कल सिनेमा हॉल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगी, उनका कहना है कि पुलिस बल के साथ-साथ पीएसी,क्यूआरटी समेत फ़ायर ब्रिगेड भी मौके पर मौजूद रहेगी जिससे किसी भी प्रकार की व्यवस्था सिनेमा हॉल में न बिगड़े. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: शिवपाल यादव के बयान पर ओम प्रकाश राजभर का पलटवार, 'दो मुहा सांप' का जिक्र करते हुए दिया जवाब