Sitapur Murder Case: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शनिवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. भतीजी की हत्या कर चाचा आला कत्ल के साथ पिसावां थाने जा पहुंचा. घटना को सुनकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए. पुलिस के अनुसार मामला झूठी शान की खातिर हत्या का है. भतीजी माता पिता के साथ गाजियाबाद में रहती थी. सात माह पहले गाजियाबाद से भागकर शादी कर ली थी. पति गैर जाति का और तीन बच्चों का पिता था. 7 दिन पहले वापस गांव आकर अपनी ससुराल में रहने लगी.
प्रेम-प्रसंग की शादी से चाचा ने खोया आपा
गांव में खबर होने पर लोगों के बीच तरह-तरह की बातें होने लगी. चाचा को भतीजी की गैर जाति में शादी नागवार गुजरी. उसने ससुराल में रह रही भतीजी को दिनदहाड़े घर से खींचकर बीच सड़क पर धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. मृतका की सास ने बताया कि बहू के चाचा घर से खींच ले गए और फिर मारा डाला. सनसनीखेज वारदात पिसावां इलाके के बाजनगर में हुई. पुतान सिंह की 20 वर्षीय बेटी संतरा सिंह ने भागकर रूपचंद्र मौर्य से शादी कर ली थी. रूपचंद्र मौर्य पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता भी है.
ससुराल से खींचकर की भतीजी की हत्या
संतरा सिंह के माता पिता गाजियाबाद में रहकर मजदूरी करते हैं. शादी के बाद भतीजी गांव ससुराल आकर रहने लगी थी. चाचा को भतीजी की शादी नागवार गुजरी. उसने रूपचंद्र मौर्य के घर से भतीजी संतरा को घसीटकर बीच पर हत्या कर दी. आरोपी ने आला कत्ल गड़ासे के साथ पिसावां थाने में पहुंचकर जुर्म कुबूल कर लिया. हत्या की सूचना पाकर फारेंसिंक की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने भी मौके का मुआयना किया. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह ने बताया कि आरोपी ने ऑनर किलिंग के बाद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है.
UP News: फिर चर्चा में आया कानपुर का इत्र कारोबारी पीयूष जैन, 497 करोड़ रुपये का देगा जुर्माना?