Sitapur News: बच्चों में हुए मामूली विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, घात लगाए लोगों ने पिता समेत दो नाबालिग बेटों पर किया हमला
Sitapur News: कुछ लोग पहले से घात लगाए बैठे थे और वे उन्हें मारने पीटने लगे जिससे अफसर और उसके दोनो बेटों को गम्भीर चोटें आईं. 2 की हालत गम्भीर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Sitapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीतापुर के थाना कोतवाली लहरपुर (Laharpur police station) के अंतर्गत बीती देर शाम नगर के मोहल्ला बसैया टोला में 2 दिन पहले हुए बच्चों के बीच हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया.
घात लगाकर बैठे थे
बीती देर शाम नगर के बसैया टोला निवासी अफसर पुत्र अख्तर खां अपने दो बेटों के साथ नमाज पढ़कर वापस आ रहे थे. आरोप है कि कुछ लोग पहले से घात लगाए बैठे थे और वे उन्हें मारने पीटने लगे जिससे अफसर और उसके दोनो बेटों को गम्भीर चोटें आईं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 2 की हालत गम्भीर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Ghaziabad Corona Update: गाजियाबाद के दो स्कूलों में कोरोना वायरस के 5 मामले, अब चलेगी ऑनलाइन क्लास
दूसरे पक्ष का क्या कहना है
बताया जा रहा है कि, 2 दिन पहले बच्चों के बीच विवाद हुआ था उसी की रंजिश के चलते यह खूनी संघर्ष हुआ है. यही नहीं पीड़ित के अनुसार गोली मारकर जान से मारने की धमकी भी दी गई. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा उसके घर पर हमला किया गया जिससे उसको भी चोटें आई हैं.
पुलिस ने क्या कहा
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है. मामले में जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.