Sitapur Murder: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शनिवार को एक शख्स ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के बाद ख़ुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. आरोपी ने अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की और फिर ख़ुद को गोली मार ली, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव में अनुराग ठाकुर(42) नाम का शख्स अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. अनुराग को नशे की लत थी, जिसकी वजह से अक्सर घर में झगड़ा भी हुआ करता था. परिवार वाले उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जाना चाहते थे, जिसे लेकर रात में भी काफी झगड़ा हुआ थी. 


मां, पत्नी और बच्चों को मारी गोली
अनुराग नशा मुक्ति केंद्र नहीं जाना चाहता था. जिसके बाद इस बात से नाराज होकर शनिवार की सुबह उसे खौफनाक कदम उठा लिया, अनुराग ने तड़के पांच बजे मां सावित्री(65), पत्नी प्रियंका(40), बेटी अरना (12), अरवी (7) और बेटे आद्विक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर ख़ुदकुशी कर ली. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसने भी ये नजारा देखा उसकी रुह कांप गई. 


सूचना मिले पर पहुंची पुलिस ने सभी 6 लोगों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला ने बताया कि युवक नशे का आदि था. परिवार वाले उसे नशा मुक्त केंद्र ले जाना चाहते थे, इसको लेकर रात में विवाद हुआ, जिसके बाद सुबह ये घटना हो गई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव हैं. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. 


एसपी चक्रेश मिश्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी अनुराग सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसने अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के बाद खुद को गोली मार ली. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 


BJP के लिए आसान नहीं होगी अपने गढ़ में जीत! इन 2 विधानसभाओं की वजह से बढ़ी मुश्किल