Sitapur News: सीतापुर में भी गरजने लगा प्रशासन का बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण करने वालों को दी गई हिदायत
उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के मिश्रिख में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण करने वालों को हिदायत दी गई. नहीं हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई.
![Sitapur News: सीतापुर में भी गरजने लगा प्रशासन का बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण करने वालों को दी गई हिदायत Sitapur Misrikh Uttar Pradesh Bulldozer run warning given to illegal encroachers ANN Sitapur News: सीतापुर में भी गरजने लगा प्रशासन का बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण करने वालों को दी गई हिदायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/2c1d5035d72dea290585bb69750d991c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीतापुर (Sitapur) के कस्बा मिश्रिख में उस समय हड़कंप मच गया जब एसडीएम, ईओ और कोतवाल सहित भारी पुलिस बल की उपस्थिति में तहसील चौराहे से नहर चौराहा, परसौली चौराहा और सिधौली रोड पर बुल्डोजर गरजने लगा. यहां बंद नालों को खुलवाया गया, टीन शेड हटाए गए, अवैध टैंपो खड़े करने वालो को खास हिदायत दी गई. उनसे कहा गया कि वे किसी भी दुकान के सामने खड़े नहीं होंगे. सड़क के किनारे टैक्सी वाहन खड़े पाए जाने या सवारी भरे जाने पर चालान किया जाएगा.
दी गई हिदायत
दुकानदारों से कहा गया कि, मौरंग, बालू, गिट्टी सड़क के किनारे लगी ना मिले और जिन लोगों ने नालियों पर छज्जे निकाल रखे हैं या नालियां बंद कर रखी हैं वे तत्काल अतिक्रमण हटा लें. बीती शाम गुरुवार को बुल्डोजर को आता देख बहुत से दुकानदारों ने पहले ही टीन शेड हटाना चालू कर दिया. एसडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव और ईओ रुद्र प्रताप सिंह ने भी पूरे कस्बे का भ्रमण कर हिदायत दी.
UP Assembly: विधानसभा में CM योगी ने बताया यूपी चुनाव में BJP की जीत का राज, जानिए- क्या कहा?
नहीं हटाने पर कार्रवाई
अधिकारियों ने लोगों से कहा कि, पालीथीन या गंदगी सड़क पर न फेंके, उसे डस्टबिन में रखें और नालियों में कूड़ा न फेंके. कहा गया कि, अभी सिर्फ चेतावनी दी जा रही है अपना अतिक्रमण खुद हटा लें. नहीं हटाने पर जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटवाया जाएगा जिसके जिम्मेदार वे खुद होंगे. नगर क्षेत्र को स्वच्छ रखना हम सबका कर्तव्य है. नगर में दुकान की हद में ही अपना सामान रखें.
उपजिलाधिकारी ने क्या बताया
उपजिलाधिकारी मिश्रिख गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि, व्यापारियों को अवगत कराया जा चुका है. जो नाले बन्द हैं उन्हें खोलना अति आवश्यक है. नालों के बंद होने के कारण ही जल भराव होता है. नालियों पर अतिक्रमण है जिसकी वजह से सफाई नहीं हो पा रही है. बड़े शो रूम अपनी पार्किग सुनिश्चित कर लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)