UP Crime News: सीतापुर के थाना रामपुर कला के रेवाली मजरा भगवन्तपुर में महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. उस महिला के पति रेवाली निवासी पृथ्वीपाल पुत्र खुशीराम वर्मा ने ही गला दबाकर कर दी. ग्रामीणों के अनुसार युवक पृथ्वीपाल की शादी ही नहीं हुई थी. वह कई बार अलग-अलग महिलाओं को लाता था और अपनी पत्नी बना लेता था. जब इन दोनों में नहीं बनती थी तो उसके बाद वह महिलाएं चली जाती थी.


पृथ्वीलाल का पहली पत्नी से एक लड़का सूरज है लेकिन उसके पत्नी के चले जाने के बाद भी कई महिलाओं को वह घर लाया लेकिन कुछ दिन बाद वो भाग निकली. अभी एक महीना पहले पृथ्वीपाल एक महिला को लाया था जिसका नाम प्रीति देवी उर्फ गुड़िया बताया जा रहा है. आज सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.


फोन आने के बाद पुलिस एक्शन में आई


इसके बाद पुलिस को फोन आया कि उसे कुछ लोग जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं. उसने अपना पता जसमंडा बताया और अपनी फोटो पुलिस को सेंड करके फोन काट दिया. इसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. सरैया चौकी प्रभारी रत्नेश त्रिपाठी तुरंत जसमंडा पहुंच कर उसकी पहचान कराने की कोशिश करते हैं.


कड़ी मशक्कत के बाद पवन नाम का व्यक्ति इसकी पहचान पृथ्वीपाल की पत्नी के रूप में करता है, तब पुलिस उसके घर पहुंची. जहां घर में उसका पति और अन्य 2 लोग कौशलेन्द्र और अम्बरीष भी मौजूद थे, पुलिस ने पति समेत तीनों को हिरासत में ले लिया. वहीं घर के जीने के नीचे बोरी में एक महिला की लाश मिली. जिसका बैग चेक करने पर सिगरेट, बीडी और अन्य नशीले पदार्थ मिले. पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में उसकी हत्या कर दी गई.


3 लोगों को हिरासत में लिया गया


हत्या की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह, सीओ सिधौली यादुवेन्द्र यादव, एसो रामपुर कला जितेंद्र सिंह, बिसवां कोतवाल अनिल कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिसक ने हत्या के मामले में उसके पति पृथ्वीपाल और उसके 2 अन्य साथी कौशलेंद्र और अम्बरीष को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस महिला कहां की थी इसकी शिनाख्त में जुट गयी है.


मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह ने बताया कि पति-पत्नी में पत्नी के मायके जाने के लिए विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी प्रीती की गाला दबाकर हत्या कर दी. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.


Rampur Bypoll: सपा के 40 'स्टार', रामपुर उपचुनाव में कब करेंगे प्रचार, क्या अकेले आजम खान ने संभाली कमान?