Sitapur News: सीतापुर में नमक के नाम पर ट्रांसपोर्ट की जा रही थी 33 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन, छापेमारी कर की गई जब्त
UP News: यूपी के सीतापुर में नगर पालिका प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट के तीन वाहनों और 2 ट्रांसपोर्टरों से करीब 33 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन को बरामद करने में सफलता पाई है.
Sitapur News: सीतापुर (Sitapur) में प्रतिबंधित पॉलिथीन की बरामदगी के लिए नगर पालिका प्रशासन भारी पुलिस बल और बुलडोजर के साथ पहुंचा तो हड़कंप मच गया. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की भारी मौजूदगी के बीच बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई है. खास बात यह है कि नमक के नाम पर प्रतिबंधित पॉलीथिन को ट्रांसपोर्ट के जरिए लाया जाता है. नगर पालिका प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट के तीन वाहनों और 2 ट्रांसपोर्टरों से करीब 33 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन को बरामद करने में सफलता पाई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सोमवार की रात नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी/सहायक आयुक्त वैभव त्रिपाठी को सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट के जरिए प्रतिबंधित पॉलिथीन को बाहर भेजा जा रहा है. तत्काल इसकी सूचना जिलाधिकारी अनुज सिंह को दी गई. जिला अधिकारी ने एसडीएम सदर अनिल कुमार और सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह के साथ नगर पालिका परिषद सीतापुर के ईओ वैभव त्रिपाठी को ग्रीकगंज स्थित ट्रांसपोर्ट पर भेजा. अधिकारियों की टीम भारी पुलिस बल और बुलडोजर के साथ जब ट्रांसपोर्ट पहुंची तो हड़कंप मच गया.
अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई कर 3 गाड़ियों में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पॉलिथीन को बरामद किया. मौके से ही 2 ट्रांसपोर्टरों के वहां छापा मारकर यहां से भी पॉलिथीन बरामद की गई. नगर पालिका परिषद के वाहनों से प्रतिबंधित पॉलिथीन को कोतवाली लाया गया जहां पर देर रात लिखा पढ़ी की जा रही थी. बताया जा रहा है कि करीब 33क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन और गिलास बरामद हुए हैं जो 100 माइक्रोन से कम है. शहर के मोहल्ला ग्रीकगंज स्थित चतुर्वेदी ट्रांसपोर्ट और यादव ट्रांसपोर्ट से यह माल बरामद किया गया. बुलडोजर के साथ प्रशासनिक अमले के पहुंचने से पूरे नगर में हड़कंप मचा हुआ है.
छापामारी कर जब्त किया गया ये सामान
चतुर्वेदी ट्रांसपोर्ट से 18 क्विंटल और यादव ट्रांसपोर्ट से 15 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन और गिलास जब्त किया गया. सूत्रों का कहना है कि बुलडोजर लेकर अधिकारियों का दल छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंचा तो ट्रांसपोर्टर ने बिल्टी के कागज को फाड़ दिया जिससे यह पता न लग सके कि माल किस व्यापारी का था. पकड़ी गई प्लास्टिक की सामग्री को शाहजहांपुर रिसाइकिल होने के लिए भेजा जाएगा और जुर्माना वसूला जाएगा. ट्रांसपोर्टर पर नमक बताकर माल बुक कराया गया था. इसी के साथ प्रतिबंधित पॉलीथिन और गिलास सीतापुर से मिश्रिख और बिसवां को भेजे जा रहे थे. छापामार कार्रवाई में एसडीएम सदर अनिल कुमार, सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें:-
Etah News: राकेश टिकैत के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग, किसान नेता पवन ठाकुर ने पीएम मोदी को लिखा पत्र