Sitapur Flood News: उत्तर प्रदेश स्थित सीतापुर में भिनैनी सईफन गांव में शारदा नहर पूरी तरह से फट गई है. नदी का एक बड़ा हिस्सा नदी से हट गया है और उसका फ्लो गांव की ओर मुड़ गया है. इसकी वजह से बड़ी तबाही आई है. इस तबाही में पेड़ उखड़ गए और आसपास की खेती तबाह हो चुकी है.


शारदा नहर के फटने से कई गांवों में भारी तबाही मची है. हजारों हेक्टेयर की फसल डूब गई है. गांवो में पानी तेजी से घुस रहा है. बहुत तेजी से पानी बहने से हजारों की आबादी दहशत  में है. ग्रामीण शारदा सहायक नहर को बंद करने की मांग कर रहे हैं. कई गांवों में तबाही मचने की आशंका है.


भिनैनी साइफ़न गाँव के पास जहां शारदा नहर फट गई है, वहां से लगातार पानी गांवों में भर रहा है. इसे रोकने के लिए नहर पर बने रेगुलेटर से पानी के प्रवाह को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.






,सपा प्रमुख ने की ये अपील
समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने इस मामले पर टिप्पणी की. उन्होंने लिखा कि -  सीतापुर में शारदा सहायक नहर का एक भाग खंडित होने से दो दर्जन से अधिक गाँव और उनकी खेती बुरी तरह प्रभावित हुई है. भाजपा सरकार नींद से जागे और इस आपातकाल में आपसी झगड़े की राजनीति छोड़कर, जनता के जान-माल की रक्षा के लिए आगे आए.







जम्मू-कश्मीर में CM Yogi समेत प्रचार करेंगे यूपी के ये नेता, लिस्ट में स्मृति ईरानी का भी नाम