Sitapur News: अतिक्रमण रोकने को लेकर पूर्व चैयरमैन और कोतवाल में झड़प, नगर विधायक भी मौके पर पहुंचे
UP News: विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीएम अनुज सिंह को 28 अक्टूबर को एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें शहर के सभी मंदिरों से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की गई थी. इसके बाद ये कार्रवाई की गई.
Sitapur News: सीतापुर (Sitapur) में एक बार फिर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई लेकिन यह अतिक्रमण काफी रोचक था क्योंकि बुलडोजर को रोकने के लिए खुद नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर मौके पर पहुंच गए. नगर के पूर्व चैयरमैन आशीष मिश्रा और शहर कोतवाल में भी काफी झड़प और बहस हुई, लेकिन इस अतिक्रमण में गरीबों की दुकानें तोड़ दी गयी.
बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद सीतापुर के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी अनुज सिंह को 23 सितम्बर को एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें शहर के सभी मंदिरों से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की गई थी, लेकिन इस ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाद में दूसरे ज्ञापन पर विचार करते हुए यह कार्रवाई की गई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 28 अक्टूबर को फिर से विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित कर एक ज्ञापन दिया जिसे एडीएम भारत तिवारी ने रिसीव किया था. कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देने के साथ-साथ जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा भी पढ़ी थी और ज्ञापन में 7 दिन की चेतावनी भी दी थी कि यदि 7 दिन में इन मंदिरो के पास से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया और भूमाफियाओ के कब्जे से मुक्त न किया गया तो "मंदिर बचायो संघर्ष समिति" एक व्यापक जनांदोलन मंदिरो को अतिक्रमण और भू माफियाओ से बचाने हेतु करेगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा.
इस ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, तहसीलदार, जिला प्रशासन की टीम, नगर पालिका के संसाधनों और पुलिस के साथ पहुंची. मंदिर के पास की करीब 10 से अधिक दुकानों पर बुलडोजर पहुंच गया और सभी दुकानें गिरा दी गई. दुकान गिरते देख नगर पालिका सीतापुर के पूर्व चेयरमैन आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया.
दुकान टूट रही थी और पूर्व चैयरमैन आशीष मिश्रा जमीन पर बैठ कर धरना देने लगे. साथ ही प्रशासन से मांग करने लगे कि इन दुकानदारों को पहले कहीं दुकाने दी जाए उसके बाद इन्हें हटाया जाए. इसी दौरान मौके पर मौजूद शहर कोतवाल टी.पी. सिंह से उनकी झड़प हो गयी और यह झड़प कैमरे में कैद हो गयी.
अब राज्यमंत्री ने कही ये बात
झड़प और बहस इस कदर हुई की कोतवाल ने पूर्व चैयरमैन पर मुक़दमा दर्ज करने तक की बात कह दी. वहीं पूर्व चैयरमैन ने भी कोतवाल पर मान हानि का दावा करने को कह डाला. कोतवाल ने यहां तक कह डाला कि चुनाव आते ही सबकी नेतागिरी आ गई है. जब आप चेयरमैन थे तब भी यह अवैध अतिक्रमण था तो पहले क्यों नहीं हटवाया. इसके बाद अतिक्रमण की सूचना नगर विधायक/नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु को मिली और वह भी बुलडोजर को रोकने के लिए मौके पर पहुंच गए लेकिन बुलडोजर नहीं रुका.
राज्यमंत्री राकेश राठौर ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका वैभव त्रिपाठी को निर्देश देते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अंतर्गत इन सभी का रजिस्ट्रेशन कराकर दुकानें उपलब्ध कराई जाये.जिस पर ईओ ने शहर में बने नगर पालिका के 2 वेंडिंग जोन बने होने की बात कही और इन्हे वहां शिफ्ट के लिए कहा.
यह भी पढ़ें:-