Sitapur News: सीतापुर में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को किया गया सीज, डॉक्टर सहित समस्त स्टाफ हुआ फरार
UP News: यूपी के सीतापुर में अवैध रूप से चलाए जा रहे अस्पताल को सीज करने के आदेश दिए गए. जिसके बाद जांच में अस्पताल बंद कर डॉक्टर सहित समस्त स्टाफ फरार हो गया.
Sitapur News: सीतापुर (Sitapur) के थाना हरगांव थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को सीतापुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गैरोला (Madhu Gairola) ने एसीएमओ सीतापुर डा.सुरेन्द्र शाही (Surendra Shahi) और कोआर्डिनेटर वीरेन्द्र गुप्ता (Virendra Gupta) को भेजकर स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया. एसीएमओ डा सुरेन्द्र शाही ने हरगांव (Hargaon) पहुंच कर सीएचसी हरगांव के अधीक्षक डॉ नितेश वर्मा (Dr. Nitesh Verma) के साथ हरगांव कस्बा स्थिति हरगांव सुर्जीपारा मार्ग पर चल रहे सनसाइन अस्पताल (Sunshine Hospital) पर छापा मारा. जांच में अस्पताल बंद कर डॉक्टर सहित समस्त स्टाफ फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला?
सीएचसी अधीक्षक के फोन करने पर सनसाइन अस्पताल के संचालक रिंकू मौर्य ने अपने आप को आउट ऑफ एरिया बताया. इसके बाद ही एसीएमओ डा सुरेन्द्र शाही ने अस्पताल सीज करने की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा कर दिया. एसीएमओ सीतापुर की टीम ने हरगांव कस्बे में संचालित हो रहे दूसरे अस्पताल विनायक हॉस्पिटल पर छापा मारा. जहां पर अस्पताल के समस्त अभिलेख सही पाए गए. मगर अस्पताल के डॉक्टर के उपस्थित न होने पर उन्हें चेतावनी देते हुए चिकित्सक की उपस्थिति में ही अस्पताल संचालित करने के लिए आगाह किया.
पहले भी हो चुका है सीज
स्वास्थ्य टीम में राकेश मिश्र सीएचसी हरगांव भी उपस्थित रहे. एसीएमओ डा सुरेन्द्र शाही ने बताया कि शिकायत मिलने पर एक बार सनसाइन अस्पताल को सीज किया जा चुका था परन्तु बिना विभाग को सूचना दिए ही पुनः संचालित होने पर पुनः शिकायत मिलने पर अब फिर से इस अस्पताल को सीज किया गया है. जांच में अस्पताल बंद कर डॉक्टर सहित समस्त स्टाफ फरार हो गया. इसके बाद अब यह कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें:-