Sitapur News: गलियों में घूम-घूमकर अतिक्रमण हटवाते नजर आए नगर विकास मंत्री, दुकान छोड़कर भागे दुकानदार
UP News: नगर विकास मंत्री राकेश राठौर ने करीब 3 घंटे के अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान खुद गलियों में घूम-घूम कर अपनी मौजदूगी में अतिक्रमण हटवाया. जिसके बाद कुछ दुकानदार दुकान छोड़कर भाग गए.
Sitapur News: सीतापुर (Sitapur) के अतिक्रमणकारी अब बच नहीं पाएंगे और न ही नालियों पर किए गए अतिक्रमण को ढक पाएंगे. क्योंकि नगर विकास मंत्री राकेश राठौर ने खुद गलियों में घूम-घूम कर अपनी मौजदूगी में अतिक्रमण हटवाया. करीब 3 घंटे के अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नगर विकास मंत्री ने नगर पालिका परिषद सीतापुर की टीम के साथ अतिक्रमणकारियों की क्लास ली.
कुछ दुकानदार दुकान छोड़कर भागे
इस दौरान नगर विकास मंत्री राकेश राठौर का शहर में गंदगी और खस्ताहाल सड़कों से भी सामना हुआ, जो उनकी ही सरकार के स्वच्छ शहर, सुंदर शहर को आइना दिखाने का काम कर रहा था. बुलडोजर के साथ नगर विकास मंत्री राकेश राठौर का काफिला जब सब्जीमंडी पहुंचा तो कुछ दुकानदार दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए, जिनके बारे में बताया कि इन दुकानदारों ने नाली के ऊपर जाली डालकर कब्जा कर लिया था. मंत्री ने यहां दुकानदारों को केन्द्रित करते हुए कहा कि ये लोग सफाई करना तो दूर बल्कि गंदगी फैलाने का काम करते है.
नगर विकास मंत्री ने दिए ये निर्देश
मंत्री राकेश राठौर ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए. मंत्री का काफिला यहीं नहीं रूका, साथ ही लोहामंडी और गोपाल घाट तथा दुर्गापुरवा भी गया. तामसेनगंज और विजय लक्ष्मी नगर में कुछ एक आवासों और प्रतिष्ठानों पर उनकी नजर भी गई. इन जगहों पर नाला और नालियों पर अतिक्रमण हटवाने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. राज्यमंत्री राकेश राठौर को शहर के भ्रमण के दौरान एक ऐसी दूध डेयरी भी अवैध संचालित होती नजर आई जिसे तत्काल हटवाने की हिदायत उन्होंने प्रशासन को दी. एनसीसी रोड पर सहगल स्कूल के सामने संचालित इस दूध डेयरी को नगर पालिका की तरफ से तत्काल बुलडोजर से हटवा दिया गया.
ये भी पढ़ें:-
Lok Sabha Elections: अखिलेश यादव लड़ सकते हैं 2024 का लोकसभा चुनाव, जानें- किस सीट से है तैयारी?