Sitapur News: सीतापुर (Sitapur) में एक कोटेदार और पूर्व प्रधान प्रतिनिधि की धारदार हथियारों से सिर और चेहरा कूचकर हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई. कोटेदार का शव गांव के बाहर बने कमरे में पड़ा मिला. साथ सोए नौकर ने सुबह शव देखकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. हत्या की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह, सीओ महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद और कोतवाल विजेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे.


पुलिस को घटना स्थल से एक हथौड़ा मिला है, लेकिन इस हथौड़े में खून के कोई निशान नहीं पाए गए है. पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में कोटेदार के करीबी भी शामिल हो सकते हैं. हत्या के पीछे पैसे का लेनदेन हो सकता है. पुलिस को प्रथम दृष्टया कोटेदार के साथ सोए नौकर पर ही संदेह है, जिसको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.


महमूदाबाद कोतवाली इलाके के गांव गुलौली की सुबह की शुरुआत सनसनी के साथ हुई. गांव के कोटेदार और पूर्व प्रधान के प्रतिनिधि 53 वर्षीय लल्ला सिंह की अज्ञात हमलावरों ने उनके ही घर के कमरे में धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गए. साथ में सोए बाराबंकी जनपद के थाना बड्डूपुर के खिजना निवासी कल्लू वर्मा को इसकी भनक भी नहीं लगी. कल्लू के मुताबिक सुबह करीब सात बजे उसे जानकारी हो पाई, तब उसने परिजनों को जानकारी दी, जबकि लल्ला सिंह अपने नौकर कल्लू के साथ गांव के बाहर बने कमरे में जमीन पर बिस्तर बिछाकर सोए थे.


पुलिस कर रही मामले की जांच
इस हत्याकांड का एक अहम पहलू यह भी है कि घटना स्थल पर एक हथौड़ा मिला है, लेकिन इस हथौड़े में खून के कोई निशान नहीं पाए गए है. मौके पर पहुंचे एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कोटेदार की हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए. पुलिस ने कोटेदार के नौकर कल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.


आपको बता दें कि मृतक लल्ला सिंह की पत्नी नीलम सिंह गांव की पूर्व प्रधान रह चुकी है, हत्या के पीछे पैसों का लेनदेन होना माना जा रहा है. मृतक की पुत्री कीर्ति ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हत्या रात में की गई है, लेकिन जानकारी सुबह हुई है.


मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि कुछ लोगों से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था, जिन पर आशंका परिजनों ने जताई है. साथ ही जिस कमरे में हत्या को अंजाम दिया गया, उसी में मृतक और नौकर सोया था. यह भी एक अहम पहलू है, फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से तफ्तीश कर रही है, जल्द खुलासा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


Rampur Bypoll: रामपुर विधानसभा उपचुनाव में क्या है सबसे बड़ा मुद्दा? आजम खान को लेकर लोगों ने कही ये बात