Sitapur News: दिल्ली से वापस आए सीतापुर (Sitapur) सांसद राजेश वर्मा (Rajesh Verma) बीते 2 दिनों से लगातार बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर उनका दर्द साझा कर रहे हैं. रविवार को भी सांसद ने बाढ़ प्रभावित ब्लाक रेउसा और रामपुर मथुरा के कई गांवों का भ्रमण किया. रेउसा क्षेत्र की बाढ़ चौकी मारूबेहड़ पर राहत सामग्री का वितरण किया और एसडीएम बिसवां पी.एल. मौर्य को गांवों में जाकर राहत सामग्री वितरण कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा सांसद राजेश वर्मा ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें फसलों के नुकसान का भी मुआवजा दिलाया जाएगा. साथ ही कहा कि जिनके घर कट गए हैं उन्हें भूमि दिलाकर फिर से बसाया जाएगा.


बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री बांटी
इसके अलावा सांसद राजेश वर्मा (Rajesh Verma) ने स्वास्थ्य शिविरों का भी निरीक्षण किया और डॉक्टर विकास मिश्रा (Vikas Mishra) और डॉक्टर विशाल गुप्ता (Vishal Mishra) से आने वाले मरीजों के विषय में जानकारी ली. दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की और दवाइयों की कमी न होने देने के निर्देश भी दिए. सांसद ने रामपुर मथुरा क्षेत्र में भ्रमण कर राहत और बचाव कार्यो की जानकारी ली. बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर राहत सामग्री बांटी और उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें फसलों के नुकसान का भी मुआवजा दिलाया जाएगा. 


ये लोग रहे मौजूद
साथ ही सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि जिन लोगों के घर कट गए हैं उनके लिए भूमि उपलब्ध करा कर फिर से उन्हें सुरक्षित ठिकानों पर बसाया जाएगा. इस दौरान उनके साथ बिसवां एसडीएम पी.एल. मौर्य, महमूदाबाद एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी, तहसीलदार मनीष कुमार, संतोष सिंह, चंद्र भूषण शुक्ला, मोहन बारी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा, संतोष, मनोज गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे. सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि सर्वे कराने के बाद स्पेशल पैकेज की मांग करके टूटी सड़कों मार्गों की मरम्मत कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


AIMIM नेता शौकत अली के बयान पर सपा सांसद ने की कार्रवाई की मांग, कहा- नफरत के लिए भारत में कोई जगह नहीं