Sitapur Police News: सीतापुर में करीब 7 दिनों पहले एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों के साथ पुलिस की शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से 2 आरोपी घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, बाकी 3 आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, 3 अवैध असलहे और कारतूस बरामद किए हैं.


क्या है पूरा मामला? 


मामला तालगांव थाना क्षेत्र का है जहां 15 अप्रैल को थाने पर एक युवक ने तहरीर दी, जिसमें उसने बताया कि वह अपनी छोटी साली के साथ बाइक से जा रहा था. रास्ते में मोहम्मदीपुर पुलिया के निकट कुछ अज्ञात लड़कों ने उन दोनों को रोक लिया. उन लड़कों ने उसकी साली के साथ छेड़छाड़ की और रेप की भी कोशिश की. वहां मौजूद कुछ अन्य लड़कों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जब युवक ने इसका विरोध किया तो लड़कों ने उसके साथ मारपीट की.


युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया और पांचों टीमें तब से इनकी तलाश में जुटी हुई थीं. शुक्रवार देर रात पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ आरोपी भागने की फिराक में हैं. सूचना पर तालगांव पुलिस ने घेराबंदी कर सलीमपुर मोड़ के पास से 3 आरोपियों को दबोच लिया जबकि 2 आरोपियों ने भागने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 के पैर में गोली लग गई, जिससे दोनों घायल हो गए.


मुठभेड़ के दौरान 2 आरोपी घायल 


एसपी आरपी सिंह का कहना है कि थाना तालगांव द्वारा सूचना दी गई कि उनके थाने पर वादी धर्मेन्द्र ने एक लिखित तहरीर थी दी कि वह अपनी साली के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, मोहम्मदीपुर पुलिया के पास दोनों बात करने के लिए रुके तो इसी बीच कुछ लड़के वहां आए और उनसे झगड़ा करने लगे, उन्हीं में से एक लड़के ने उनकी साली के साथ छेड़छाड़ की और वीडियो भी बनाया,


इस संबंध में तहरीर के आधार पर थाना तालगांव ने कार्रवाई  शुरू कर दी और ट्रेस करके उनकी गिरफ्तार कर लिया गया, उनमें से पुलिस की कार्रवाई के दौरान दो आरोपी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के बाद जेल भेजा जाएगा. 


यह भी पढ़े:-


Ayodhya News: सपा सांसद शफीकुर्र रहमान के बयान से खफा हुआ संत समाज, बाबरी विध्वंस का जिक्र करते हुए दी ये चुनौती


Azamgarh Crime News: अपहरण की साजिश रच रहे 25 हजार के इनामी समेत पांच बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे लिया एक्शन