Sitapur Road Accident: सीतापुर में ट्रैक्टर और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में चालक जिंदा जला, चार लोग गंभीर रूप से घायल
Road Accident in Sitapur: सीतापुर में ट्रैक्टर और टैंकर में भिड़ंत हो गई. जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया. चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Sitapur News: सीतापुर (Sitapur) के बिसवां रेउसा मार्ग पर मूरतपुर गांव (Muratpur Village) के पास शनिवार रात ट्रैक्टर और टैंकर में भिड़ंत हो गई. जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया. चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में कामयाबी मिली. कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घायलों को सीएचसी रेउसा से जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, यह घटना रेउसा-थानगांव थाना क्षेत्र इलाके की है. यहां बिसवां मार्ग पर मूरतपुर गांव के निकट एक टैंकर में भीषण आग लग गयी. जानकारी के अनुसार बिसवां शुगर फैक्ट्री से एथेनॉल भरकर एक टैंकर गोंडा जिले में स्थित डिस्टलरी जा रहा था. तभी रास्ते में थानगांव से धान को लेकर गल्ला मंडी जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली में आमने सामने भिड़ंत हो गयी. इस भिड़ंत के बाद टैंकर पलट गया और उसमें लगी विकराल आग ने टैंकर चालक को निकलने का मौका तक नहीं दिया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी अनुज सिंह, एसपी घुले सुशील चन्द्रभान और थानगांव और रेउसा थाना की पुलिस पहुंची. 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. इस हादसे में टैंकर चालक आकाश मिश्रा निवासी टिहरी थाना पुवायां की मौत हो गई. जबकि आलोक, रामस्वरूप, संजय, गुरुप्रीत का रेस्क्यू कर सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
एक की मौत, चार घायल
घायल रामस्वरूप ने बताया कि वह अपने 2 साथियों के साथ मजदूरी कर बाराबंकी से घर जा रहा था. बिसवां में टैंकर पर तीनों लोग सवार हो गए. जो मुरतपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया घायल रामस्वरूप के अनुसार टैंकर चालक आकाश शराब के नशे में था, चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था. मना करने पर भी वह नहीं माना और ये हादसा हो गया जिसमे टैंकर चालक की मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. टैंकर चालक की मौत हो गयी. टैंकर बिसवां चीनी मील से एथेनॉल लेकर जा रहा था मुरतपुर के पास के धान से लड़ी ट्राली जो रेउसा से आ रही थी तभी आमने-सामने टैंकर और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गयी. एथेनॉल भरे होने के चलते दोनों वाहनों में आग लग गयी. जिसके बाद लोकल सीओ, एसडीएम मौके पर पहुंचे और डीएम भी मौके पर मौजूद रहे. सीएफओ की रिपोर्ट के अनुसार जो पांच गाड़ियां यहां पर हैं, उनके द्वारा आग पर काबू पा लिया गया, जानकारी में पता चला है कि टैंकर में पांच लोग बैठे थे, जिसमें से चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीन लोग सामान्य हैं, एक व्यक्ति को रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें:-