(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sitapur Accident: दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकराई, हादसे में तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
Road Accident: पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित के मुताबिक मरने वाले तीनों युवकों की उम्र 30 साल के आसपास है. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल एक अन्य युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Sitapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित (Rajeev Dixit) ने शुक्रवार को बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र में बिसवां लहरपुर मार्ग पर गुरुवार रात दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं. उन्होंने बताया कि इस हादसे में शोएब, शादाब और मुबीन नाम के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित के मुताबिक, मरने वाले तीनों युवकों की उम्र 30 साल के आसपास है. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल एक अन्य युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने आगे बताया कि घटना के वक्त मोटरसाइकिल सवार चारों युवकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायल के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, यह हादसा उस दौरान हुआ जब दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गई. हादसा इतना गंभीर था कि तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान शोएब, शादाब और मुबीन के तौर पर की गई है. इसी के साथ एक युवक घायल हो गया है. पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सीएम धामी ने घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है. साथ ही मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा एक युवक जो घायल अवस्था में है, उसके इलाज के लिए समुचित निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:-