(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sitapur: सीतापुर में बच्चा चोर समझ मानसिक विक्षिप्त को खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा, अब होगा एक्शन
UP News: यूपी के सीतापुर में लोगों ने मानसिक विक्षिप्त युवक को रस्सी से खम्भे में बांधकर बुरी तरह पीटा. जिसके बाद पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
Sitapur News: सीतापुर (Sitapur) में बच्चा चोरी और किडनी चोरी की कोई भी घटना न होने के बावजूद लोग कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं. पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान की अपील के बाद भी बच्चा चोर और किडनी चोर की अफवाहों को लेकर शंका के आधार पर लोगों के साथ तालिबानी सुलूक कर रहे हैं. यही नहीं मानसिक विक्षिप्त तक को नहीं बख्श रहे हैं. उसे रस्सी से खम्भे में बांधकर उसके साथ जानलेवा अपराध किया जा रहा है. दरअसल, ताजा मामला रामकोट थाना इलाके के रामनगर गांव से जुड़ा है.
क्या है पूरा मामला?
रामकोट में एक युवक को गांव वाले रस्सी से खम्भे में बांध रहे है, किसी को भी उस पर रहम नहीं आ रहा है और न ही किसी में कानून का भय दिखाई दे रहा है. गंभीर बात तो यह है जिस युवक के साथ गांव वाले तालिबानी सुलूक कर रहे है वह अर्द्धविक्षिप्त है, अक्सर वह घर से बाहर चला जाता है, इसीलिए उसके परिवार वालों ने उसके हाथ पर बाकायदा मोबाइल नम्बर भी गुदवा रखा है, जिसके जरिए उसकी पहचान मिश्रिख के रहने वाले के रूप में की गई.
रामकोट थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने परिवारवालों को जब सूचना दी तो वह आकर उसे ले गए. लेकिन सवाल इस बात का है कि आखिर किसने यह अफवाह फैलायी कि उसकी बेटी को यह मानसिक विक्षप्ति उठाने आया था और किन लोगो ने इसे तालिबानी सजा दी. इस पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी ही चाहिए ताकि आगे से कोई ऐसी जुर्रत न कर सके.
एसपी ने लोगों से की ये अपील
दरअसल, पिछले दिनों सीतापुर के थाना महोली, लहरपुर, कमलापुर और रेउसा थाना इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाह पर महिला और पुरूषों को ही नहीं बाबा को पकड़कर लोगों ने जमकर पिटाई की थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने अपील की थी कि बच्चा चोरी अथवा किडनी चोरी की कोई घटना नहीं हुई है, यह केवल अफवाह है, किसी को भी कोई सूचना मिलती है, तो पुलिस को बताएं न कि कानून हाथ में लें. लेकिन उसके बाद भी लोग कानून हाथ में ले रहे है, जिससे कभी भी किसी की भी जान जा सकती है. जो लोग कानून को हाथ में लेते हैं किसी को पकड़ कर उसके साथ मारपीट करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें:-
Namaz Controversy: मुरादाबाद में घर के अंदर पढ़ी गई सामूहिक नमाज को लेकर विवाद, 26 के खिलाफ केस दर्ज