UP News: सीतापुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर 70 फीट खाई में गिरी, हादसे में दो लोगों की मौत
Sitapur News: जिले के कमलापुर इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुट गई और घायलों को इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया.
![UP News: सीतापुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर 70 फीट खाई में गिरी, हादसे में दो लोगों की मौत Sitapur Over Speeding uncontrolled car fell into 70 feet gorge two people died in UP Road Accident UP News: सीतापुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर 70 फीट खाई में गिरी, हादसे में दो लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/09754536879f48b15be3ac4c06496afa1682658468118169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sitapur Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर जिले (Sitapur) के कमलापुर इलाके में सोमवार (3 जुलाई) को एक तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर खाई जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरु कर दिया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाजे के लिए लखनऊ भेज दिया गया है. दरअसल ये हादसा उस समय हुआ जब कार सवार लखनऊ से सीतापुर जा रहे थे. इसी दौरान जब कार कमलापुर इलाके में पहुंची, उसी समय ड्राइवर ने तेज गति के कारण अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकरा कर खाई में जा गिरी. ये हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए हादसे का शिकार लोगों की शिनाख्त करने में जुट गई.
अनियंत्रित होकर कार 70 फुट खाई में जा गिरी- अपर पुलिस अधीक्षक
इस हादेस के संबंध में सीतापुर (दक्षिणी) अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना तब हुई जब लखनऊ से सीतापुर जा रही एक कार का चालक, वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराकर लगभग 70 फुट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वालों की शिनाख्त संदीप वर्मा उम्र 52 साल और मनीष शर्मा उम्र 40 साल के रूप में हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक ने हादसे में घायलों के संबंध में बताया कि दोनों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: महाराष्ट्र की सियासत पर बोले पुष्कर सिंह धामी- 'पीएम मोदी का काम देखकर जुड़ रहे हैं लोग'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)